Bananas take more than 120 days to be ready know the specialty of this tree

[ad_1]

धरती पर असंख्य प्रजाति के फल-फूल पाए जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ फल ऐसे होते हैं, जिन्हें आम इंसान खाता है. वहीं बहुत सारे जंगली फलों का सेवन जानवर करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताएंगे, जो बहुत आसानी से मिल जाता है और डॉक्टर्स भी इसी खाने की सलाह देते हैं. जी हां, हम आप सही पहचाने हैं, हम केला की बात कर रहे हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि केला का पेड़ किस स्पीड से बढ़ता है.

केला फायदेमंद फल

आज के वक्त बहुत आसानी केला मिल जाता है. बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक इस फल का सेवन करते हैं. बता दें कि केले में पोटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करता है. इतना ही नहीं साथ ही यह फाइबर कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है. कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहने से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट रोजाना केला खाने की सलाह देते हैं, रोज एक केला खाने से दिल की बीमारी होने का जोखिम कम होता है.

केले का पेड़

आपने अगर देखा होगा तो केले के पौधे काफी लंबे और सामान्य रूप से काफी मजबूत होते हैं. इतना ही नहीं कई बार दूर से देखने पर लोग इसे वृक्ष समझ लेते हैं. असल में उसका मुख्य या सीधा तना वास्तव में एक छद्मतना होता है. वहीं कुछ प्रजातियों में इस छद्मतने की ऊंचाई 2-8 मीटर तक और उसकी पत्तियाँ 3.5 मीटर तक लम्बी हो सकती हैं. 

हिंदू धर्म में केले की मान्यता

बता दें हिंदू धर्म में केले को लेकर बहुत मान्यता है. पूजा-पाठ से लेकर किसी भी धार्मिक और शुभ आयोजन में केले के पत्ते से ही भोग लगता है और पूजा होती है. शास्त्रों के मुताबिक केले का पेड़ लगाने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर-पूर्व कोना मानी गई है. केले के पेड़ को पूर्व और उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए इसे घर में लगाने से घर में सुख, शांति और धन समृद्धि बनी रहती है.

केले को बढ़ने में कितना लगता है समय

किसी भी दूसरे फलों के पेड़ों की तुलना में केले को बढ़ने में 90-120 दिन लगते हैं. बता दें कि केले की परिपक्वता का पता लगाने के लिए इसके ऊपरी पत्तों के सूखने, रंग में बदलाव, और पुष्प सिरे के गिरने पर ध्यान दें. लेकिन आम तौर पर देखा गया है कि केले को तैयार होने में 120 दिन लग जाता है.

ये भी पढ़ें:सोते वक्त क्यों नहीं आती हैं खांसी और छींक, किस वजह से होता है ऐसा?

[ad_2]

Source link

x