bank court to iocl vacancies are to be filled in these government jobs know the details


Government Jobs Vacancies In February: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और जनवरी का महीना खत्म हो चुका है. फरवरी का महीना भी शुरू हो चुका है. भारत में कई करोड़ लोग जाॅब की तैयारियां करते रह हैं. कोई कंप्टीटिव एग्जाम की, तो कोई किसी और एग्जाम की. सरकारी नौकरियों की तैयारियों में जुटे लाखों युवा के लिए इस महीने में बहुत अच्छी खबर आई है.

फरवरी के महीने में कई सरकारी दफ्तरों में जाॅब निकली हैं. इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेट से लेकर बैंक और कोर्ट तक में  वैकेंसी निकली हैं. तो इसके अलावा भी कई सरकारी दफ्तरों में खाली पदों पर वैकेंसी निकली. चलिए आपको बताते है किन-किन पदों के लिए किया जा सकता है आवेदन. क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया. 

सेंट्रल बैंक में निकली भर्ती

अगर आप बैंक में जाॅब करना चाहते हैं. और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. सेंट्रल बैंक में निकली हैं वैंकेसियां. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) में हाल ही में 1000 पदों पर क्रेडिट ऑफिसर की वैंकेसी निकली है. 30 जनवरी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन भी चालू हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इन वैंकेसियों के लिए अभ्यर्थी 20 फरवरी 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए इस लिंक www.centralbankofindia.co.in पर पर जाकर आवेदन दिया है. सेंट्रल बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर भर्ती के अलावा बैंक ने जोन बेस्ड ऑफिसर्स (ZBO) की भर्ती है. 

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ लें ये जरूरी दिशानिर्देश, इस दिन से शुरू हो रही परीक्षा

इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड में निकली निकली 

सरकारी नौकरी की तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में कई वैकेंसी निकली है. इनमें ट्रेड/टेक्नीशियन/ ग्रेजुएट के लिए अप्रेंटिस की वैकेंसी निकली गई है. इस भर्ती में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. बता दें इस भर्ती में आवेदन देने के लिए आखिरी तारीख 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में जॉब पाने का सुनहरा मौका, एक क्लिक में चेक कर लें पूरी डिटेल्स

सुप्रीम कोर्ट में निकली वैकेंसी 

भारत के सुप्रीम कोर्ट में निकली है वैकेंसी है. सर्वोच्च न्यायलय में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकली है. कुल 90 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये पर मंथ सैलरी दी जाएगी. बता दें उम्मीदवार 7 फरवरी 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर पर आवेदन करने के लिए स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है. 9 मार्च 2025 को इसके लिए परीक्षा का आयोजना किया है. आवेदन के लिए सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा. 

यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला की तरह आप भी बन सकते हैं ISRO के एस्ट्रोनॉट्स, जानिए कौन-कौन सी डिग्रियां होना जरूरी

 

 

 

 

 

 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x