Bank Jobs 2023 SBI Bank Recruitment For 8283 Clerk Posts Last Date To Apply Today 7 Dec See Direct Link
SBI Bank Clerk Bharti 2023 Last Date: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले क्लर्क के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन पिछले काफी समय से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों पर किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. एसबीआई में निकले इन पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 7 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार है.
Table of Contents
भरे जाएंगे इतने पद
एसबीआई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 8283 पद पर भर्ती होगी. ये वैकेंसी क्लर्किल कैडर के लिए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
एसबीआई के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही आयु सीमा 20 से 28 साल तय की गई है. जहां तक एज लिमिट में छूट की बात है तो ये आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी, इसके बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन होगा. जो कैंडिडेट प्री परीक्षा पास कर लेंगे केवल वे ही मेन्स एग्जाम दे पाएंगे.
परीक्षा तारीखें अभी नहीं आयी हैं पर मोटे तौर पर ये बताया जा सकता है कि प्री परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 के महीने में और मेन्स परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 के महीने में किया जाएगा.
शुल्क और सैलरी क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम और डीईएसएम कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है. सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 26 से 29 हजार रुपये के बीच है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में अफसर बनने का शानदार मौका, सेलेक्ट हुए तो सैलरी 1.5 लाख तक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI