Banks give loans to people but who gives loans to the banks Know the whole story
देश में बैंकिंग व्यवस्था आने के बाद से बहुत आसानी से किसी इंसान को लोन मिल जाता है. हां, लोने के बदले उस व्यक्ति को ब्याज चुकाना पड़ता है.
घर बनाने से लेकर बिजनस और पढ़ाई, शादी, गाड़ी खरीदने समेत कई अन्य कामों के लिए बैंक लोन देती है.इसके लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक मौजूद हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब बैंक को पैसों की जरूरत होती है, तो बैंक किससे हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेता है. आज हम आपको इसके पीछे का पूरा सिस्टम बताएंगे.
बता दें कि बैंकों को कर्ज़ सरकारी और निजी संस्थाओं से मिलता है. इसके अलावा बैंकों को मिलने वाला कर्ज़ कई विकासशील देशों की सरकारों से भी मिलता है.
जैसे बीते साल नवंबर में भारतीय स्टेट बैंक 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,552 करोड़ रुपये गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) शाखा के माध्यम से उधार मांगा था.
बता दें कि जैसे आम इंसान बैंक से कर्ज लेने पर ब्याज देते हैं, ऐसे ही बैंक भी जब किसी सरकारी या निजी संस्थान से कर्ज लेती है. तो उन्हें ब्याज का भुगतान करती है.
Published at : 21 Jan 2025 08:14 AM (IST)