Barbie Doll History Know Who Made This Beautiful Doll And What Inspired Them To Make It
[ad_1]
बार्बी डॉल को कौन नहीं जानता है. आज भी इसका नाम सुनते ही कुछ लोगों की बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. बचपन में करीब करीब हर बच्चे की इस खास गुड़िया के साथ खेलने की चाहत होती है. खासकर लड़कियों का तो यह सबसे पसंदीदा खिलौना होती है. लेकिन बहुत कम लोग इस डॉल की कहानी जानते हैं. दुनियाभर के बच्चों के बचपन को खास बनाने वाली ‘बार्बी डॉल’ अब उम्रदराज हो चुकी है.
Table of Contents
ट्विटर और इंस्टा पर हैं लाखों फॉलोअर्स
‘बार्बी डॉल’ दुनियाभर के बच्चों के बीच एक जाना पहचाना नाम है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि Twitter और Instagram पर बार्बी के अकाउंट पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
6 दशक पुरानी है ‘बार्बी डॉल’
बार्बी डॉल की उम्र 60 साल से भी अधिक हो चुकी है. दरअसल, इस डॉल को 9 मार्च, 1959 को पहली बार मार्केट में लॉन्च किया गया था. इन 6 दशकों के बीच आज भी बच्चों में बार्बी गर्ल का क्रेज एक जैसा बना हुआ है. समय के साथ जैसे-जैसे बार्बी डॉल की लोकप्रियता बढ़ी, तो कंपनी ने इसके कई रुपों को मार्केट में उतारा, जिन्हे भी बच्चों ने खूब पसंद किया.
इस तरह आया आइडिया
बार्बी डॉल बनाने का आइडिया मैटल कंपनी के मालिक और अमेरिका के जाने माने बिजनेसमैन रुथ हैंडलर को आया था. उन्हें अपनी बेटी और उसकी सहेलियों से इसकी प्रेरणा मिली थी. दरअसल, उन्होंने अपनी बेटी और उसकी सहेलियों को कार्ड बोर्ड की बनी डॉल्स के साथ खेलते हुए देखा, वो उनके साथ बहुत खुश थीं. यह सब देखकर ही उन्होंने बार्बी डॉल बनाने की ठान ली.
कई प्रयोगों के बाद तैयार हुई बार्बी
9 मार्च, 1959 को पहली बार मार्केट में बार्बी डॉल को लांच किया गया. इससे पहले रूथ ने जापान से कई खिलौने के प्रोडक्ट्स खरीदकर उनके साथ अलग-अलग प्रयोग किए और आखिर में जाकर बार्बी गर्ल का रुप तैयार हुआ. हैरानी की बात यह थी कि लॉन्च होने के पहले ही साल में लगभग 3 लाख बार्बी डॉल्स की बिक्री हुई.
अलग-अलग हेयर कलर में भी नजर आई
बार्बी डॉल को लांच हुए 6 दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है. इस बीच यह अपने अलग-अलग अंदाज के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर हुई. 6 दशकों के इस सफर में बार्बी अलग-अलग स्किन टोन वाले रूपों में नजर आई. कभी यह लंबे सुनहरे बालों में नजर आई तो इसका छोटे बालों वाला वर्जन भी लॉन्च किया गया. जिसे काफी पसंद भी किया गया.
यह भी पढ़ें – ये हैं वो तर्क, जिनके आधार पर अंडे को Veg या Non-Veg कहा जाता है, आप भी जानिए
[ad_2]
Source link