BARC Fellowship 2023: 500 रुपये के शुल्क में पाएं 7 लाख की फेलोशिप, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन



job required canva 4 BARC Fellowship 2023: 500 रुपये के शुल्क में पाएं 7 लाख की फेलोशिप, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली. BARC Fellowship 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में फेलोशिप पाने का सुनहरा मौका है. ऐसे अभ्यर्थी जो बार्क में फेलोशिप करके अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं वो 31 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बार्क की आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर विजिट करके आवेदन करना होगा.

बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2 साल के लिए है. इसमें प्रत्येक महीने 31,000 रुपये मिलेंगे. साल भर में कुल 7 लाख 44 हजार रुपये की फेलोशिप मिलेगी. वहीं इस फौलोशिप को 3 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. इस लिहाज से सीनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए प्रत्येक माह 35 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा. स्टूडेंट हर साल 40 हजार रुपये तक का ग्रांट बुक और स्टेशनरी के लिए भी प्राप्त कर सकते हैं.

105 जूनियर रिसर्च फेलोशिप पोस्ट
बार्क ने भौतिक, रसायन और जीवन विज्ञान के क्षेत्रों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 105 जूनियर रिसर्च फेलोशिप पद भरे जाएंगे. खास बात यह है कि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. जबकि अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा.

BARC Recruitment 2023: आवेदन करने के स्टेप

  • सबसे पहले BARC भर्ती वेबसाइट recruitment.barc.gov.in पर विजिट करें.
  • यहां नौकरी आवेदन टैब के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की जांच करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
  • फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट में जाने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-
Nainital Bank recruitment 2023: बैंक में क्लर्क सहित कई पदों पर भर्ती, 21 से 32 साल वाले करें आवेदन
ICAI CA Foundation result: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज, यहां चेक करें अपडेट

Tags: BARC, Education news, Job news



Source link

x