Bareilly News: नागिन ने एक घंटे में लिया नाग की मौत का बदला, पानी भी नहीं मांग सका युवक, डसते ही मौत
बरेली में नागिन के बदले का एक अनोखा मामला सामने आया है युवक ने नाग को मार डाला तो एक घंटे बाद ही नागिन ने बदला लिया नागिन के डसने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक युवक ने खेत में निकले नाग को मार दिया, इसके एक घंटे बाद नागिन ने युवक को डंस लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. अब तक जो कुछ फिल्मों में देखा था अब हकीकत में सामने आया तो लोग भी आश्चर्यचकित है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खेत में पुआल को इकट्ठा कर रहे युवक गोविंद कश्यप ने वहां निकले एक नाग को मार दिया. बताया जा रहा है कि घटना के ठीक एक घंटे बाद उसी जगह नागिन ने उसे डस लिया, इससे युवक की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि युवक को डसने के बाद सांप खेतों में ओझल हो गया. इतना ही नहीं सांप के डसते ही गोविंद घर की तरफ भागा, लेकिन रास्ते में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 500 साल बाद रामलला की पहली दिवाली, VIDEO में देखें कैसा दिख रहा राम मंदिर का भव्य गेट
सांप को मारकर खाना खाने गया था गोविंद
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्यारा निवासी गोविंदा कश्यप (32) खेतों में मजदूरी करता था. मंगलवार सुबह वह गांव निवासी अतुल सिंह के खेत में धान की कटाई के बाद पुआल काट रहा था, इसी दौरान वहां एक सांप निकला. जिसे गोविंद ने लाठी से उसका फन कूचकर मार डाला. उसके बाद गोविन्द सांप को वहीं छोड़कर खाना खाने चला गया. एक घंटे बाद जब वह फिर उसी जगह पहुंचा तो नागिन ने उसे हाथ में काट डस लिया.
नाग के शव के पास बैठी नागिन ने डसा
गांव के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह ने बताया कि गोविन्द ने जिस सांप को मारा था वह नाग था. जिसके बाद नागिन ने उसकी मौत का बदला लिया. खेत मालिक अतुल सिंह ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई वह भी मौजूद था. जब गोविंदा जब खाना खाकर खेत पहुंचा तो नाग के शव के पास बैठी नागिन ने उसे हाथ में डस लिया. इसके बाद उन्होंने गोविंद को तुरंत इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास भेजा. जिसके बाद गोविंदा अपने घर के लिए भागा पर जहर इतना तेज था कि वह आधे रास्ते में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
Tags: UP latest news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 13:28 IST