Bareilly News: राहुल गांधी पर राष्ट्र गैरव के अपमान का आरोप, इस जिले में दायर हुआ परिवाद, जानिए क्या है पूरा मामला
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Bareilly News: राहुल गांधी पर बरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट में राष्ट्र गौरव अपमान का आरोप लगा है. उन्होंने कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन के दौरान भाजपा, आरएसएस और इंडियन स्टेट से लड़ने की बात कही थी. सुनवाई 15 फरवरी 2…और पढ़ें
![राहुल गांधी पर राष्ट्र गैरव के अपमान का आरोप, इस जिले में दायर हुआ परिवाद राहुल गांधी पर राष्ट्र गैरव के अपमान का आरोप, इस जिले में दायर हुआ परिवाद](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rahul-gandh-plaint-2025-02-6e922209eecc315295cc7a1a0a5aa091.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
Bareilly News: बरेली में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी पर बरेली में राष्ट्र गैरव अपमान का आरोप
- 15 फरवरी 2025 को होगी मामले की सुनवाई
- शिकायतकर्ताओं का आरोप, बयान से देश और संविधान का अपमान
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बरेली में एक और शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत बरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट में दाखिल की गई है. आरोप है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा था कि “यदि आप यह समझ रहे हैं कि हम भाजपा और आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठनों से लड़ रहे हैं तो यह गलत है. इन दोनों ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. अब हम भाजपा, आरएसएस और इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं.” इस बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 फरवरी 2025 तय की गई है, जिसमें अदालत यह तय करेगी कि राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है.
शिकायतकर्ता शिवेंद्र गुप्ता और कोमल शर्मा का आरोप है कि राहुल गांधी ने इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ने की बात कहकर भारत और भारतीय संविधान का अपमान किया है. राहुल गांधी ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान यह बयान दिया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि “हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठनों से ही नहीं है बल्कि भारतीय राज्य से भी है.”
15 फ़रवरी को होगी सुनवाई
इस विवादित बयान के बाद बरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट में धारा 210 ग /223 BNS और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम धारा 2 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 15 फरवरी 2025 की तारीख तय की है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि राहुल गांधी पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है और शिकायत सुनने योग्य है या नहीं. शिकायतकर्ता के वकील वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि राहुल गांधी के इस बयान से देश और संविधान का अपमान हुआ है.
Bareilly,Uttar Pradesh
February 06, 2025, 06:30 IST