Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधों से संबंधित ये कार्य करने की है मनाही, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं
Last Updated:
वसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन मां सरस्वती की पूजा होती है. पीले वस्त्र, फूल और भोग अर्पित किए जाते हैं. मांस-मदिरा से बचें और शाकाहारी भोजन करें.
Basant Panchami 2025: सनातन धर्म में वसंत पंचमी का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन लोग पीले रंग के वस्त्र पहनते हैं और देवी सरस्वती को भी पीले या केसरिया रंग के वस्त्र, फूल व भोग अर्पित करते हैं. बता दें कि वसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 2 फरवरी, 2025, रविवार के दिन मनाया जाएगा.
वसंत पंचमी के दिन देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं, जिनके एक हाथ में पुस्तक, दूसरे हाथ में वीणा, तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था. इसलिए मां सरस्वती को बुद्धि, कला और संगीत की देवी कहा जाता है. इन्हीं के साथ आपको बता दें कि वसंत पंटमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा में कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना होता है. इस दिन कौन से कार्य करें और कौन से नहीं इन बातों का ध्यान रखना भी जरुरी है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि इस दिन हमें कौन-कौन से नियमों का पाल करना चाहिए.
वसंत पंचमी के दिन नहीं करने चाहिए ये काम
– वसंत पंचमी के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. शुद्ध शाकाहारी भोजन करना इस दिन अच्छा माना जाता है.
– वसंत पंचमी के दिन किसी प्रकार के कोई वाद-विवाद में ना पड़े और ना ही इस दिन अपने से बड़ों का अपमान करें साथ ही इस दिन किसी को भी अपशब्द बोलने से बचें.
– वसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधों या फिर फसल को काटने की मनाही होती है. क्योंकि इसी दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है.
यह भी पढ़ें- विष्णु जी को प्रिय ये पौधा, घर में लगाने की ना करें गलती वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
वसंत पंचमी के दिन करें ये काम
– वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन करें और उन्हें पीले रंग के पुष्प, भोग व वस्त्र आदि अर्पित करें.
– वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हल्दी अर्पित करना अच्छा माना जाता है.
– मां सरस्वती को पीले मीठे चावल बहुत प्रिय हैं तो इस दिन केसरिया भात (मीठे चावल) का भोग जरुर लगाना चाहिए. हालांकि आप केसर युक्त खीर का भोग भी लगा सकते हैं.
– वसंत पंचमी की पूजा में मां सरस्वती के सामना अपने पेन, पेपर, बही खाता आदि रखें. इससे आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती है.
January 26, 2025, 19:19 IST