Basant Panchami in Kullu: कुल्लू में बसंत पंचमी पर निकलेगी भगवान रघुनाथ की रथयात्रा, कल से होगा यहां होली का आगाज 


Agency:Local18

Last Updated:

Basant Panchami in Kullu: कुल्लू घाटी के आराध्य देव भगवान रघुनाथ साल में 2 बार अपने रथ पर विराजमान होते है. ऐसे में एक मौका होता है दशहरा उत्सव का और दूसरा मौका बसंत पंचमी का त्यौहार रहता है. इस दौरान भी भगवान …और पढ़ें

X

रथ

रथ यात्रा के लिए बाहर निकला गया भगवान रघुनाथ का रथ

कुल्लूः देशभर में जहां बसंत पंचमी का त्यौहार सरस्वती पूजा के साथ मनाया जाता है. वहीं कुल्लू में हर त्यौहार कुछ अनोखे ढंग से मनाया जाता है. यहां कुल्लू में बसंत पंचमी के दिन भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा होती है. इस दौरान यहां भरत मिलाप की प्रथा को भी निभाया जाता है. कुल्लू घाटी के आराध्य देव भगवान रघुनाथ साल में 2 बार अपने रथ पर विराजमान होते है. ऐसे में एक मौका होता है दशहरा उत्सव का और दूसरा मौका बसंत पंचमी का त्यौहार रहता है. इस दौरान भी भगवान रघुनाथ अपनी रथयात्रा पर निकलते है.

कुल्लू में बसंत पंचमी के दौरान भरत मिलाप भी होता है. यहां अनूठी परंपराओं का निर्वहन किया जाता है. इस दौरान जहां गुरु वशिष्ठ ऋषि की अगुवाई में राम और भरत के मिलाप को दर्शाया जाता है. वहीं हनुमान जी इस खुशी के मौके पर लोगो को अपना केसरिया रंग लगाते है. जिसे खुशी और शुभ का प्रतीक माना जाता है.

बसंत पंचमी के लिए पूरी हुई तैयारियां
बसंत पंचमी पर होने वही रथ यात्रा के लिए रथ मैदान को नगर परिषद द्वारा साफ करवाया गया है. ऐसे में नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे. उन्होंने बताया कि कल होने वाली रथ यात्रा के लिए ट्रैक तैयार कर दिया गया है. ऐसे में ग्राउंड के आसपास सफाई भी पूरे तरीके से कर दी गई है.

बसंत से ही शुरू होती है कुल्लू में होली
गोपाल कृष्ण महंत ने बताया को वह भी कुल्लू के वैरागी समुदाय से ताल्लुक रखते है. ऐसे में कुल्लू में बसंत पंचमी का त्यौहार बेहद खास रहता है. यहां बसंत के साथ ही वैरागी समुदाय द्वारा होली का भी आगाज किया जाता है. कुल्लू में 40 दिनों तक होली खेली जाती है. जिस दौरान वैरागी समुदाय बसंत पंचमी के दिन से ही भगवान रघुनाथ के समक्ष पहली होली के गीत गा कर और गुलाल खेल के इस होली का आगाज करते है.

homehimachal-pradesh

कुल्लू में बसंत पंचमी पर निकलेगी भगवान रघुनाथ की रथयात्रा, कल से होगा यहां होली का आगाज



Source link

x