Bawana Chunav Result 2025: बवाना में ‘आप’, कांग्रेस और BJP में किसकी होगी जीत… कौन मारेगा बाजी?
Last Updated:
Bawana Chunav 2025 Result: बवाना (सुरक्षित) विधानसभा सीट ‘आप;उम्मीदवार जय भगवान आगे हो गए हैं. शुरुआत रुझान में इस बार जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है.आप के मौजूदा विधायक के कांग्रेस में आने के बाद क्या बीजे…और पढ़ें
![Bawana Chunav Result 2025: बवाना में AAP के जय भगवान आगे, BJP और कांग्रेस पीछे Bawana Chunav Result 2025: बवाना में AAP के जय भगवान आगे, BJP और कांग्रेस पीछे](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/07_Bawana_01-2025-02-defa30d2d4e1f80fac3b94d159d34b32.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
बवाना में क्या इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी मार ले जाएगी बाजी?
हाइलाइट्स
- बवाना सीट पर मतगणना जल्द शुरू.
- आप, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला.
- जय भगवान, रविंदर कुमार और सुरेंद्र कुमार मैदान में.
Bawana Chunav Result 2025 : बवाना (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में आप के जय भगवान गोयल आगे हो गए हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने यहां से जय भगवान को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने रविंदर कुमार (इंद्राज) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस इस सीट पर सुरेंद्र कुमार को मैदान में उतारा है. लेकिन, शुरुआती रुझान में आप और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से यह सीट भी काफी अहम मानी जा रही है.
बवाना सीट से कौन आगे और कौन पीछे
-जय भगवान (आम आदमी पार्टी)- आगे
-रविंदर कुमार (भाजपा)- पीछे
-सुरेंद्र कुमार (कांग्रेस)- तीसरे नंबर पर
बवाना विधानसभा एससी के लिए सुरक्षित सीट है. हाल के वर्षों में बवाना में डीडीए ने बहुत सारे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर इस इलाके में तेजी से विकास किया है. साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के जय भगवान ने बीजेपी उम्मीदवार रविंदर कुमार को तकरबीन 13 हजार वोटों से हराया था. इस बार भी बीजेपी, कांग्रेस और आप के वही प्रत्याशी अपना किश्मत आजमाने एक बार फिर से मैदान में उतरे हैं.
बवाना सीट का 2020 चुनाव परिणाम
-जय भगवान (आम आदमी पार्टी)- 95715 वोट मिले
-रविंदर कुमार (भाजपा)- 84189 वोट मिले
-सुरेंद्र कुमार (कांग्रेस)- 12803 वोट मिले
बवाना विधानसभा का इतिहास
बवाना विधानसभा चुनाव बाहरी दिल्ली में आता है. बवाना उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. यहां बवाना का किला और बवाना जेल काफी प्रमुख है. कहा जाता है अंग्रेजों ने महरौली, दिल्ली और नजफगढ़ की जेलो की तरह बवाना जेल का भी अहम स्थान था. बीते कुछ सालों से बवाना आम आदमी पार्टी का गढ़ बन गया है. हालांकि, इस बार इस सीट पर बीजेपी कड़ा मुकाबला दे रही है.
Delhi,Delhi,Delhi
February 08, 2025, 06:22 IST