BBL में लगातार दूसरे दिन घटी एक और घटना, आग के बाद अब स्टेडियम की छत का गिरा हिस्सा; देखें VIDEO


Sydney Cricket Ground

Image Source : GETTY/X
बिग बैश लीग: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के एक स्टैंड की छत का हिस्सा गिरा।

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश 2024-25 के लीग स्टेज के अंतिम मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें पिछले 2 दिनों के अंदर दो बड़ी घटनाएं स्टेडियम में देखने को मिली। 17 जनवरी को लीग स्टेज के 37वें मुकाबले में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स की टीम आमने-सामने थी, लेकिन खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से इस मुकाबले को सिर्फ 5.1 ओवर्स के बाद रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खराब मौसम की वजह से चल रही तेज हवाओं की वजह से स्टेडियम में स्थित एक स्टैंड की छत का हिस्सा भी गिर गया।

दर्शकों के वहां ना होने से टला बड़ा हादसा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जब खराब मौसम की वजह से मुकाबले को रोका गया तो स्टैंड में बैठे फैंस भी अपने सीटों को छोड़कर चले गए थे, इसी बीच बिल ओ रिले स्टैंड की एक छत का हिस्सा तेज हवा के चलने की वजह से गिर गया जिसमें स्टैंड खाली होने की वजह से नीचे लगी कुर्सियों पर किसी दर्शक के ना होने बड़ा हादसा भी टल गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जब छत का हिस्सा गिरा तो उस समय हवा की रफ्तार लगभग 52 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस घटना के ठीक एक दिन पहले ब्रिस्बेन के गाबा में मुकाबले के दौरान डीजे कॉर्नर के पास आग लगने की वजह से खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया था।

https://x.com/BASLuke123530/status/1880158146494361964

सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पक्की कर चुकीं जगह

बिग बैश लीग 2024-25 में अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकीं हैं। इसमें प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर होबार्ट हरिकेंस की टीम है, जिन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में से 7 को अपने नाम किया है। वहीं दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स की टीम है जिनके 10 मैचों में 6 में जीत के साथ कुल 14 अंक हैं। सिडनी थंडर की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है जो 10 में से 5 मुकाबलों को अपने नाम कर चुकी हैं और उनके कुल 12 अंक हैं। इस सीजन के नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत 21 जनवरी से होगी तो वहीं फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत सस्ते दाम पर खरीद लिया ये खिलाड़ी, अब लगाया रनों का अंबार

कीरोन पोलार्ड ने बनाया महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Latest Cricket News





Source link

x