BDL Recruitment 2023 For 100 Project Engineer Posts Apply At Bdl-india.in Before 23 June

[ad_1]

BDL Project Engineer Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश है और जरूरी योग्यता रखते हैं तो बीडीएल में निकले इन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ये प्रोजेक्ट इंजीनियर या प्रोजेक्ट ऑफिसर के ये पद अलग-अलग डिस्प्लिन के लिए हैं. इनके बारे में डिटेल जानने के लिए नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आपको इन भर्तियों के संबंध में सारा डिटेल पता चल जाएगा. संक्षिप्त में जानकारी हम यहां दे रहें हैं.

इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म

भारत डायनमिक्स लिमिटेड के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बीडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bdl-india.in. यहां से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन शुरू हो चुके हैं. बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 जून 2023 है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का संबंधित ब्रांच से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग पास होना जरूरी है. ये बेसिक मांग है जबकि कई पद के लिए इंजीनियरिंग में पीजी किए कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए. जैसे प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल पद के लिए फर्स्ट क्लास में बीटेक, बीई या एमटेक, एमई किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार हर ब्रांच के हिसाब से योग्यता फर्क है.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को सैलरी साल के मुताबिक मिलेगी. जैसे पहले साल में सैलरी 30,000 रुपये है. दूसरे में 33,000 रुपये, तीसरे में 36,000 रुपये और चौथे में 39,000 रुपये है. इसके अलावा हर साल 10 हजार रुपये अतिरिक्त एलाउंस के रूप में मिलेंगे. इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

शुल्क कितना देना होगा

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-एसएम को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं

यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली 1000 से ज्यादा पद पर वैकेंसी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x