Be careful, rain will provide relief from heat but there is danger of lightning, yellow alert issued in entire Bihar. – News18 हिंदी
पटना. बिहार में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में पिछ्ले 24 घंटों से बारिश हो रही है. यही हाल पूरे हफ्ते रहने वाली है. नतीजन तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन यह राहत आकाशीय बिजली के रुप में मुसीबत ला सकती है. आईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि इस मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है. भूलकर भी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे ना रहें. आज पूरे बिहार में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है साथ ही बिजली भी गिर सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पूरे बिहार में येलो अलर्ट
आज यानी 08 मई को पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैज्ञानिक एसके पटेल का कहना है कि आज पूरे बिहार में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने वाली है साथ ही मेघगर्जन के साथ व्रजपात होने की प्रबल संभावना है.
वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और बक्सर में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं शेष जिलों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिन में ही छा गया अंधेरा
07 मई यानी मंगलवार को पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर और बगहा में तेज आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई. पटना में दिन भर मौसम शुष्क रहा लेकिन शाम होते ही तेज बारिश शुरु हो गई. बेतिया में दिन में रात सा नजारा देखने को मिला. वहीं, गया में आकाशीय बिजली की चपेट में 12 लोग आकर घायल हो गए. इसमें 8 लोगों की स्थिति गंभीर बनी गई है. ऐसे मौसम में सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम की हर अपडेट के लिए लोकल 18 देखते और पढ़ते रहिए.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 06:41 IST