Become a district topper by doing self-study for 2-3 hours without tuition etc., know the basic mantra of success… – News18 हिंदी


बलिया. कहते हैं जो जोश, जुनून और पढ़ाई के प्रति लगन हर परिस्थिति को पीछे छोड़ सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर देती है. ऐसा ही हुआ बलिया के सीबीएसई 10वीं के छात्र अभिनव कुमार गिरी के साथ. ​अभिनव ने सेल्फ स्टडी के दम पर सीबीएसई के रिजल्ट में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे बलिया जिले का नाम रोशन किया है.

ट्यूशन दिलाने के नहीं थे पैसे

अभिनव की यह सफलता इसलिए भी खास है कि उन्होंने केवल सेल्फ स्टडी करके ये मुकाम पाया है. हालांकि, उनके परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया. लेकिन, वे उसे ट्यूशन दिलाने में असमर्थ थे. घर की परिस्थिति के हिसाब से अभिनव ने भी खुद को ऐसे ही ढाला और जी तोड़ मेहनत की. अब उसकी मेहनत का परिणाम आया है. अभिनव की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार अपने बेटे पर गर्व कर रहा है.

घर आ​र्थिक स्थिति है कमजोर

बलिया जनपद के यारपुर बेदुआ निवासी कक्षा दसवीं के छात्र अभिनव कुमार गिरि ने बताया कि पिता ने मेरा सीबीएसई बोर्ड वाले स्कूल में एडमिशन तो करा दिया. लेकिन, परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत सही नहीं थी. इसकी वजह से मैं ट्यूशन नहीं कर पाया. इसके बाद लगातार घर पर रहकर ही पढ़ाई की. घर पर दो से तीन घंटे तक पूरे मन से पढ़ाई करता था. अभिनव बताते थे कि उन्हें उम्मीद थी​ कि वे 93% के आसपास अंक ले आएंगे. लेकिन, अब 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं और जिला टॉप किया है. से मैं जिला टॉप कर गया.

पिता चलाते हैं मेडिकल स्टोर

अभिनव के पिता श्याम बिहारी गिरी एक छोटा सा मेडिकल चलाते हैं. इससे उन्हें ज्यादा आय नहीं होती. अब बेटे की सफलता पर पिता फूले नहीं समा रहे हैं. बेटे के जिला टॉप करने की खबर के बाद पिता श्याम बिहारी की आंखें छलक आई. आज उनके पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. पड़ोसी भी बधाई देने अभिनव के घर पहुंच रहे हैं.

कड़ी मेहनत से मिली सफलता

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल माल्देपुर बलिया के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस बच्चे ने जिला टॉप कर स्कूल, जनपद और शिक्षकों के नाम को रोशन किया है. अभिनव शुरू से ही पढ़ाई में होशियार है और हर क्लास में अव्वल आता है.

Tags: CBSE 10th Class Result, Cbse board, Hindi news, UP news



Source link

x