Beer Day glass of beer does to the body what is the right amount to drink


आज यानी 7 अप्रैल को नेशनल बीयर डे मनाया जाता है. दुनियाभर में बीयर पीने का ट्रेंड पश्चिमी देशों से शुरू हुआ है. जो धीरे-धीरे दुनियाभर में फैल गया है. हालांकि बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम पाई जाती है. वहीं इसे सीमित मात्रा में पीने से हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. आज स्पेशल बीयर डे पर जानिए क्या है इसका इतिहास. 

बियर डे का इतिहास

टाइम मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरूआत अमेरिका से हुई थी. साल 1933 में कुलेन-हैरिसन अधिनियम द्वारा कानून में संशोधन किया गया था, जिससे हल्की बीयर के उत्पादन की अनुमति देने के लिए सीमा को बढ़ाया जा सके. वहीं कानून पर हस्ताक्षर करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि यह बियर के लिए एक अच्छा समय होगा.’ जानकारी के मुताबिक ये पहली बार था जब अमेरिकी लोगों ने वैध तरीके से बियर पीना शुरू किया था. 

बियर के फायदे

किडनी स्टोन

एक शोध के मुताबिक जिन लोगों ने रोजाना एक बियर पिया है, उनमें किडनी स्टोन का खतरा 40 फीसदी तक कम हो गया है. वहीं बियर पीने से गुर्दे की पथरी को विकसित होने से रोका जा सकता है. इसका कारण ये है कि बियर में पानी और शराब दोनों होती हैं, जिससे यूरिन पतला होता है.

हड्डियां मजबूत

बियर में सिलिकॉन नाम का तत्व भरपूर मात्रा में होता है. इससे हड्डियों को विकसित होने में मदद मिलती है. दिन में एक ग्लास बियर पीने से हड्डियां मजबूत हो सकती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में पीना खतरनाक भी हो सकता है.

कोलेस्ट्रॉल 

बियर आपके कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है. जिससे आपका दिल हेल्दी रहता है. यह घुलनशील फाइबर एलडीएल या खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.

बीयर के प्रकार

एले

ये फुल-बॉडी वाले होते हैं और इन्हें फलों और मसालों से मिलकर बनाया जाता है.

लागर

यह बीयर अपने क्रिस्पिनेस के लिए जानी जाती है और ये बेहद रिफ्रेशिंग होती है.

माल्ट

माल्ट कैरमल, टॉफी और नट्स से मिलकर बनाया जाता है, जो कि इसे मीठा बनाता है. यह नए और बहुत कम पीने वालों के लिए एकदम सही है.

स्टाउट

इस तरह की बीयर काफी हार्ड होती है, क्योंकि इसमें भुना हुआ जौ होता है. इसका स्वाद काफी कड़वा होता है. यह बीयर पीने वालों के लिए एकदम सही है.

एम्बर

इसमें जौ की खुशबू और कैरमल मिक्चर होता है.

ब्लॉन्ड

यह पीले रंग की होती है. इस तरह की बीयर आमतौर पर बहुत क्रिस्प और ड्राई होती है और इसमें हल्की मात्रा में कड़वाहट और मीठापन होता है.

व्हीट

पीने के लिए यह सबसे आसान बीयर में से एक है. इसका स्वाद बहुत सॉफ्ट होता है. इसमें हल्का मसाला होता है. ये हेजी और क्लाउडेड होती है.

ब्राउन

इस तरह की बीयर में ज्यादा साइट्रस होता है, जिसकी वजह से ये खुशबूदार और स्वाद से भरपूर होती है. यह नट्स, कैरमल, चॉकलेट और अन्य कई चीजों से मिलकर बनती है. इसे खास जगह पर बनाया जाता है.

डार्क

यह ब्रिटिश स्टाइल की बीयर है. इसमें हॉप्स, खमीर और कई तरह के अनाज का मिश्रण मौजूद होता है और यह ब्राउन चेस्टब्यूट कलर में आता है और इसमें फल की सुगंध होती है.

स्ट्रॉन्ग

यह गहरे रंग और कभी-कभी काले रंग में उपलब्ध होती है. इसमें एले से लेकर जौ वाइन तक सब कुछ शामिल हो सकता है. इसमें अल्कोहल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.

 

ये भी पढ़ें: स्पेस एजेंसी नासा तय करेगा लूनर स्‍टैंडर्ड टाइम, अब आम इंसान जान सकते हैं चांद पर कितने बजे

 

 

 



Source link

x