Begusarai News: भारत बंद के दौरान सिविल ड्रेस में तैनात थे दारोगा, प्रदर्शनकारी पर तान दी पिस्‍टल, फिर जो हुआ


बेगूसराय. गढ़पुरा चौक में भारत बंद कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंचे पुलिस दारोगा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दारोगा खाकी वर्दी की जगह सिविल ड्रेस में थे और वे खुद को गढ़पुरा थाना का दरोगा बताते हुए प्रदर्शनकारियों से भिड़ गए. उन्‍होंने अपनी पिस्‍टल भी निकाल ली और पुलिसिया रौब भी दिखाया और लोगों के साथ धक्का मुक्की की. हालांकि लोगों ने दारोगा को एक तरफ कर दिया. अब दारोगा की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि क्‍या कार्रवाई के दौरान दारोगा को वर्दी नहीं पहननी थी और पिस्‍टल निकालने का क्‍या इरादा था? इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अब जांच की बात कह रही है.

भारत बंद के प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि गढ़पुरा चौक पर विरोध जताने के लिए जब लोग मौजूद थे, तभी सफेद कुर्ता और नीली जींस पहने एक व्‍यक्ति आया और सीधे गाली-गलौज करने लगा. जब कुछ लोगों ने उसे टोका तो उसने पिस्‍टल निकाल ली और वह प्रदर्शनकारियों से धक्‍का-मुक्‍की करने लगा. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की और उसे रोका. हालांकि दारोगा लोगों के रोकने पर और अधिक गुस्‍सा होकर गालियां देने लगा था, लेकिन लोगों ने उसे उठाकर रास्‍ते के एक तरफ कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: लड़की इंस्‍टाग्राम पर बनी फ्रेंड, लड़का मिलने आ गया, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: Jamui News : झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्‍पेक्‍टर और आईटी की टीम

वीडियो वायरल हुआ तो एक्‍शन में आई पुलिस
इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी बेगूसराय ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. यह दारोगा एसआई मनोज कुमार था और उसे सिविल ड्रेस में ही तैनात कराया गया था. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों में 2-3 युवक हंगामा कर रहे थे और उनके इरादे ठीक नहीं थे. इन शरारती तत्‍वों को रोकने में ही यह धक्‍का-मुक्‍की हो गई थी. इनमें से दो युवकों को थाने पर बिठा लिया गया था. मामला शांत होने के बाद उन्‍हें पीआर बॉन्‍ड पर छोड़ा गया.

Tags: Begusarai news, Bihar latest news, Bihar News, Bihar police, Bihar viral news, Social media, Viral video



Source link

x