BEL में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया


अगर आप इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत 137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी. अभियान के तहत ट्रेनी इंजीनियर-I के 67 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के 70 पद भरे जाने हैं.  इन पदों पर भर्ती इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और मेक्ट्रॉनिक्स विभागों में की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को बेंगलुरु के प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (PDIC) और CoE में नियुक्त किया जाएगा.

उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के थर ट्रेनी इंजीनियर-I के लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष रखी गई है. जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के लिए अधिकतम आयु 32 साल है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.

ये हैं जरूरी डेट्स

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 5 फरवरी 2025

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 5 फरवरी 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट: 20 फरवरी 2025

किस तरह कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1: BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I (PDIC, बेंगलुरु) भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें.

स्टेप 5: पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

स्टेप 6: आवेदन सबमिट करने के बाद एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा, इसे सुरक्षित रखें.

स्टेप 7: भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें.

जरूरी जानकारी

यह भर्ती संविदा (Contract) आधार पर की जाएगी, यानी यह एक अस्थायी नौकरी होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने की अंतिम डेट से पहले अप्लाई कर लें. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: स्ट्रीट मैथ्स और स्कूल मैथ्स के बीच बड़ा अंतर, रिसर्च में हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x