Benefits Of Betel Leaves: How To Control Uric Acid With Betel Leaves? Paan Khane Ke Fayde| Paan Ki Recipe
Benefits Of Betel Leaves: भारत में पान खाने के शौकीन आपको गली-गली मिल जाएंगे. क्योंकि भारत में पान खाना सदियों पुरानी परंपरा है. देश भर में बड़ी संख्या में लोग पान खाना पसंद करते हैं. शायद यही कारण है कि आपको पान की अनगिनत वैराइटी मिल जाएंगी. इतना ही नहीं पान से कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जाती हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पान जिसे आप शौक के लिए खाते हैं उसके कई लाभ भी हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. पान को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है. पान के पत्तों में टैनिन, प्रोपेन, एल्केलॉयड और फिनाइल जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ढेरों लाभ पहुंचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पान खाने से होने वाले फायदे.