Bengal News: राजीव सिन्हा बने बंगाल के नए SEC, लेंगे सौरव दास की जगह, गवर्नर ने लगाई मुहर



Collage Maker 07 Jun 2023 02 47 PM 6473 Bengal News: राजीव सिन्हा बने बंगाल के नए SEC, लेंगे सौरव दास की जगह, गवर्नर ने लगाई मुहर

कोलकाता. पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अगले निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के पद के लिए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के नाम को मंजूरी दे दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस पद के लिए राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस द्वारा राजीव सिन्हा के नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद उनकी नियुक्ति की पुष्टि हुई.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘एसईसी के तौर पर राजीव सिन्हा को नामित किए जाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा भेजी गई फाइल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. इसलिए राजीव सिन्हा अगले एसईसी होंगे.’ सिन्हा, सौरव कुमार दास की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 27 मई को खत्म हो गया. राज्य में इस साल पंचायत चुनाव होने वाले हैं लेकिन चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने शुरू में राजीव सिन्हा का नाम प्रस्तावित किया था लेकिन बोस ने यह जानना चाहा था कि क्यों केवल एक सेवानिवृत्त नौकरशाह के नाम पर इस पद के लिए विचार किया जाना चाहिए. सूत्रों ने बताया कि बाद में राज्य सचिवालय ने दूसरा नाम भेजा.

ये भी पढ़ें – नगरपालिका भर्ती घोटालाः कोलकाता में CBI की पड़ी रेड, भर्तियों में धांधली का आरोप

” isDesktop=”true” id=”6443593″ >

राजीव सिन्हा सितंबर 2019 से सितंबर 2020 तक राज्य के मुख्य सचिव थे. राज्य में स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव आयोजित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अधिकृत हैं.

Tags: Bengal, CM Mamata Banerjee, Election commissioner, West bengal news



Source link

x