Bengaluru Food Delivery Agent Gets Thrashed Over 8 Year Old Girl Complaint


Bengaluru Crime: देश की इलेक्ट्रानिक सिटी कहे जाने वाले शहर बेंगलूरू से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 8 साल की लड़की की शिकायत पर सोसायटी के लोगों ने गॉर्ड को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो वो भी चौंक गये. 

दरअसल बेंगलूरू में 8 साल की एक लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि एक डिलीवरी एजेंट उसको जबरदस्ती छत पर लेकर गया था और वह किसी तरह उसके हाथ में काटकर अपनी जान बचाकर आई है. इस घटना के बाद घबराए माता-पिता ने सोसायटी के सारे गेट बंद करा दिये और अपने पडोसियों को सूचित किया. 

सोसायटी के लोगों ने गॉर्ड को बहुत पीटा
थोड़ी देर बाद उस बच्ची ने एक डिलीवरी एजेंट की तरफ इशारा किया, उसके बाद सुरक्षा गॉर्ड ने, पडोसियों ने उस गॉर्ड की पिटाई की और फिर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. उस दौरान वह एजेंट ऐसा कुछ करने से लगातार इंकार करता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा चेक किए तब पता चला कि बच्ची तो अकेले ही छत पर गई थी और चूंकि उसे माता-पिता से डांट नहीं पड़े इसलिए उसने उनको झूठ-मूठ में ये बता दिया कि उसको वह डिलीवरी एजेंट जबरदस्ती छत पर लेकर गया था. 

इसके बाद पुलिस ने गॉर्ड से कहा कि अगर वह चाहे तो बच्ची के परिजनों पर, सुरक्षा गॉर्ड्स पर और उसके साथ मारपीट में शामिल बाकी लोगों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करा सकता है. इस पर उस गॉर्ड ने बताया कि वह असम का रहने वाला है और अभी कुछ दिनों में वह वापस अपने गृहराज्य लौट जाएगा. लिहाजा उसे कोई शिकायत नहीं करनी है. उसने कहा, वह बच्ची के माता-पिता की स्थिति को समझ सकता है इसलिए उसे उनके खिलाफ कोई कंप्लेंट नहीं करनी है. 

गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, भीड़ का पुलिस चौकी पर हमला, जमकर पथराव और आगजनी



Source link

x