Bengaluru Passenger Praises Indigo For Their Unbelievable Efficiency Internet Reacts
इंडिगो की फ्लाइट्स पिछले कुछ दिनों से अजीबोगरीब मामलों को लेकर सुर्खियों में रही. कभी फ्लाइट की सीट से कुशन मिसिंग रहे, तो कभी सैंडविच के अंदर स्क्रू निकला. एक बार फिर इंडिगो की फ्लाइट्स सुर्खियों में है, लेकिन इस बार मामला अलग है. एक ट्विटर यूजर ने फ्लाइट को लेकर जो ट्वीट किया है. उसे पढ़कर इंडिगो फ्लाइट के पैसेंजर्स को हैरानी हो रही है. ये ट्वीटर यूजर हैं अजय रोट्टी. उनके एप्रिसिएशन भरे पोस्ट पर खुद इंडिगो फ्लाइट्स ने भी रिप्लाई किया है और उनकी तारीफ करने पर धन्यवाद भी अदा किया है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
Unbelievable efficiency. My Indigo flight from Chennai landed and parked at the International terminal. Just out of curiosity checked it’s schedule. The aircraft has been flying from 6am getting ready for 7th flight out of 8 schedules with 4 international legs! It will return to… pic.twitter.com/riGKFCQKh9
— Ajay Rotti (@ajayrotti) April 17, 2024
इस अंदाज में की तारीफ
अजय रोट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तारीफ भरे अल्फाज लिखे हैं. अजय रोट्टी ने लिखा कि, इंडिगो फ्लाइट्स की एफिशियंसी देखकर भरोसा करना मुश्किल है. आगे उन्होंने लिखा कि, उनकी फ्लाइट चेन्नई में उतरी और इंटरनेशनल टर्मिनल पर जाकर पार्क हो गई. क्यूरियोसिटी के चलते उन्होंने फ्लाइट शेड्यूल चेक किया. उनकी फ्लाइट सुबह छह बजे से सात बार उड़ान भर चुकी थी और आठवीं की तैयारी में थी. ये फ्लाइट अब विदेशी उड़ान पर जा रही है, जिसमें अगले दिन सिंगापुर से बेंगलुरु लौटेगी. अजय रोट्टा ने लिखा कि, 24 घंटे ये मशीन काम ही करती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने फ्लाइट का शेड्यूल भी शेयर किया है.
Mr Rotti, thanks a bunch for acknowledging the effort put in by our teams to keep our flights running smoothly every day. It’s all in a day’s work for us, but it means a lot to hear that our customers notice and appreciate it. See you onboard soon 🙂 ~Prabh
— IndiGo (@IndiGo6E) April 18, 2024
इंडिगो ने दिया जवाब
अजय रोट्टी की पोस्ट पर ट्विटर यूजर्स ने तो कमेंट किया ही है, साथ ही इंडिगो ने भी रिस्पॉन्स दिया है. इंडिगो ने लिखा कि, इस तरह मिलने वाली तारीफ हमारी टीम के एफर्ट्स को मजबूत करती हैं और फ्लाइट्स के स्मूद ऑपरेशन में मदद करती हैं. हम पूरा दिन काम करते हैं, लेकिन इस तरह अपने कस्टमर से तारीफ सुनना अच्छा लगता है. आपको जल्द ही फ्लाइट में मिलेंगे. इस पोस्ट के बाद कुछ और कस्टमर्स ने इंडिगो की फ्लाइट और सर्विसेज की तारीफ की है और लिखा कि, इस फ्लाइट में सफर करना हमेशा ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा है.
ये Video भी देखें: UP Board Exam के Result पर एक तुलनात्मक Report