हर घर एक सरकारी रोजगार, तभी बढ़ेगा अपना बिहार

इ हुई बात #युवाओं के बारे में एक #युवा ही सोच सकता है। अब युवाओं की #परेशानी और #बेरोजगारी देश में चर्चा के केंद्र बिंदु होगा। थैंक्यू भाई तेजस्वी।

images 59 हर घर एक सरकारी रोजगार, तभी बढ़ेगा अपना बिहार

किस तरह से एक होनहार युवा के कैरियर को बर्बाद करने के लिए उसके पिता को राज्य के सबसे प्रमुख पद पर होने के बावजूद कुछ लोगों ने तरह तरह तरह के मामले बनाकर परेशान किया क्योंकि उन्होंने सत्ता पर चिपके हुए मुट्ठी भर लोगों को चुनौती दिया था गरीब वंचित मजदूर किसान की आवाज उठा रहा था उन्हें बोलने का अधिकार दिया था उन्हें सरकारी कार्यालयों में उसने की हौसला दिया था उन्हें पढ़ने लिखने की जज्बात भर रहा था। उसी परेशानियों के बीच एक बालक युवावस्था में कदम रख रहा था अपने पिता के साथ साथ मां को भी कानूनी पचड़े में फंसा दिए जाने के बाद अपनी पढ़ाई भी पूरा नहीं कर सका क्रिकेट में कैरियर तलाशा पर वहां भी पिता के पद के कारण उसके साथ नाइंसाफी किया गया…… वह युवा ही समझ सकता है अपनी पढ़ाई पूरा नहीं करने का #अफसोस और #पीड़ा। इसलिए आज #तेजस्वीजी का मानना है कि हमारे परिवार के सर्वोच्च पद पर होने के बावजूद जब कुछ लोगों ने हमारे परिवार को परेशान कर पढ़ने नहीं दिया इंजीनियर डॉक्टर और ऑफिसर नहीं बनने दिया तो किस तरह से गरीब वंचित पीड़ित लोगों के बाल बच्चों को पढ़ने लिखने नहीं दिया जाता है, उनसे सरकारी क्षेत्र में मिलने वाले रोजगार छीना जाता है इसलिए उन्होंने यह अभियान उठाया है बिहार का एक भी बच्चा मूल्य वर्धित #शिक्षा से दूर नहीं रहेगा #हरघरएकसरकारी_नौकरी देने की #गारंटी के बात करते हैं तेजस्वी जी। जिसका मैं स्वागत करता हूं दूसरे राजनीतिक पार्टियों को भी इस पर सोचना चाहिए। अगर सभी राजनीतिक पार्टियां युवा और बेरोजगार के मुद्दे पर बात करेंगे और उनकी परेशानियों को दूर करेंगे तो वह दिन दूर नहीं है जब बिहार देश के सबसे विकसित राज्य होगा।

images 60 हर घर एक सरकारी रोजगार, तभी बढ़ेगा अपना बिहार

🇮🇳 जय हिंद जय भारत जय समाजिक राष्ट्रवाद 🇮🇳

गौतम द गेम चेंजर

x