Best Gifts Ideas For Fathers Day | Fathers Day Par Papa Ko Kya Dein Uphar – Fathers Day 2023 : फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट देने के ये हैं बेस्ट यूनिक आइडियाज
Father’s Day 2023 Gifts : पिता की छाया में हर बच्चा खुद को महफूज समझता है. पिता है तो घर में खुशियां हैं. पिता की इसी अहमियत को बताने के लिए फादर्स डे (Father’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है, इस बार 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए कुछ खास प्लान कर सकते हैं और इस दिन को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं. पापा के लिए कोई स्पेशल गिफ्ट (Special gift for father) लाकर भी आप उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस मौके पर पापा को क्या गिफ्ट (Father’s Day Gift Ideas) किया जा सकता है, जो उनके काम लायक भी हो और जिसे पाकर वह खुश हों.
डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए घर पर करें भिंडी से Hair Keratin, बनाने का तरीका है आसान
Table of Contents
फादर्स डे गिफ्ट आइडियाज | Father’s Day Gift Ideas
यह भी पढ़ें
मसाजर मशीन या पिलो
सुबह से शाम तक पापा दौड़ते-भागते रहते हैं और घंटों ऑफिस में काम करते हैं. ऐसे में उनके मसल्स में खिंचाव और दर्द होना आम बात है. आप इस दर्द से आराम देने के लिए इस फादर्स डे उन्हें मसाजर मशीन या मसाज पिलो (massage pillow) गिफ्ट कर सकते हैं. आप अपनी बजट के मुताबिक ऑनलाइन या किसी शॉप से इसे खरीद सकते हैं.
फेवरेट राइटर की बुक
अगर आपके पापा पढ़ना पसंद करते हैं और रात को ऑफिस से आने के बाद हर दिन पढ़ते हैं तो आप उन्हें उनके फेवरेट राइटर की कोई बुक गिफ्ट कर सकते हैं. इसे पाकर वो निश्चित तौर पर खुश हो जाएंगे.
फोटो कोलाज
ये एक क्लासिक गिफ्ट आइटम है लेकिन सभी को पसंद भी आता है. पापा को अक्सर हम कड़क देखते हैं, लेकिन फीलिंग तो उनमें भी होती है, जो वह छुपाते हैं. आप अगर उन्हें तस्वीरों का कोलाज (photo collage) बनाकर गिफ्ट करते हैं जिसमें मां और पूरी फैमिली की तस्वीरें हों तो पापा जरूर खुश होंगे और उनकी फीलिंग्स भी खुल कर सामने आएंगी.
ऑफिस बैग
पापा का ऑफिस बैग अगर पुराना हो गया है तो आप उन्हें नया लेदर बैग (leather bag) लाकर दे सकते हैं, जिसे ऑफिस ले जाते वक्त पापा आप पर प्राउड भी फील करेंगे और कलीग्स को बताते हुए खुश भी होंगे.
‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल