Best Homemade Night Cream For Glowing Skin Tips Night Cream For Skin Whitening How To Make Night Cream At Home Naturally | Night Cream Banane Ka Tarika – रात को लगाएं ये नाइट क्रीम, एलोवेरा में ये 2 चीज मिलाकर बना लीजिए, 1 बार में सबसे पहले गाल और नाक में आएगी चमक
Table of Contents
खास बातें
- घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल नाईट क्रीम.
- एक दिन में मिलेगी ग्लोइंग स्किन.
- सुबह उठते ही चमकने लगेगा चेहरा.
Skin Care: चमकदार और निखरती त्वचा (glowing skin) की चाहत हर किसी की होती है. इसके लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो कोई ब्यूटी पार्लर का चक्कर लगाते हैं. लेकिन यहां आपको सिर्फ एलोवेरा जेल (aloe vera) और दो चीजों की जरूरत है जिससे आप एक ऐसी नाइट क्रीम तैयार (night cream) कर सकते हैं जिसके एक इस्तेमाल से आपका चेहरा चमकने लगेगा. बस रात में सोने से पहले इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और रात भर के लिए छोड़ दें, सुबह आईने में अपने चेहरे को देखकर हैरान रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इस जादुई नाइट क्रीम को बनाने का तरीका.
चेहरे की झुर्रियों से लटकने लगी है स्किन तो सोने से पहले लगा लें ये तेल, हफ्तेभर में लटकती स्किन हो जाएगी टाइट, उभर आएगी जवानी
नाइट क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है? What is the benefit of applying night cream
- इस नाइट क्रीम के एक इस्तेमाल से आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी.
- आप क्रीम को आसानी से घर पर बना सकते हैं.
- इसे लगाने से चेहरे के दाग धब्बे भी साफ हो जाएंगे.
सामग्री
- 1 एक चम्मच ऐलोवेरा जेल
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
- केसर
- नारियल का तेल
घर पर नेचुरल नाइट क्रीम कैसे बनाएं? How to make night cream at home in hindi
यह भी पढ़ें
सबसे पहले एक टिशू पेपर पर केसर लें और उसे तवे पर धीमी आंच में गर्म करें. इसके बाद इसे किसी कंटेनर में भर लें. अब उस कंटेनर में एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट की तरह तैयार कर लें और स्टोर करके रख लें.
इस नाइट क्रीम को रोज रात सोने से पहले अपने पूरे चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए लगाएं और एक लेयर लगाकर छोड़ दें. सुबह चेहरा धोने के बाद चेहरे पर चमक होगी और त्वचा बहुत मुलायम और सॉफ्ट हो जाएगी. ये नाइट क्रीम आपके चेहरे पर नेचुरल निखार लाने का काम करेगा.
(प्रस्तुति – रौशनी सिंह)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.