Best Way To Remove Toilet Smell Easily Follow These 3 Simple Tips In Hindi – टॉयलेट की गंदी बदबू पूरे घर में फैल जाती है तो यह सफेद चीज एक चम्मच डाल दें, आने लगेगी खुशबू
Table of Contents
खास बातें
- आपके भी टॉयलेट सीट से आती हैं गंदी बदबू.
- हटा सकते हैं मिनटों में इस स्मेल को.
- ऐसे करें अपने टॉयलेट सीट की सफाई.
अंकित श्वेताभ: अगर आपका टॉयलेट गंदा रहता है तो यह कई तरह की बीमारियों की वजह बन सकता है. अगर इसे रेगुलर साफ ना किया जाए तो इनमें गंदगी जमा होती जाती है और यहां बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और संक्रमण का कारण बन जाते हैं. ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप अपने टॉयलेट पॉट को किस तरह बिना अधिक मेहनत के चमका सकते हैं और इसे स्मेल फ्री रख सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आपको सफाई करने में मेहनत भी नहीं लगेगी और आप बड़ी ही आसानी से इन्हें क्लीन रख सकेंगे.
बच्चे को 10 साल का होने से पहले सिखाएं ये 7 जरूरी बातें, फिर हर कोई कहेगा वाह क्या काबिल औलाद है आपकी
टॉयलेट पॉट की बदबू को इस तरह करें दूर (Best Way To Remove Toilet Smell)
एग्जॉस्ट फैन लगाएं
यह भी पढ़ें
बाथरूम के स्मेल को तुरंत दूर करने के लिए अपने टॉयलेट में एग्जॉस्ट फैन लगाना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से कमरे में बदबू कमरे में जमा नहीं होती और फ्रेश एयर आसानी से स्मेल को दूर कर देता है.
बेकिंग सोडा का प्रयोग
अगर आपके टॉयलेट से बदबू आती रहती है तो रात के वक्त आप टॉयलेट सीट में बेकिंग सोडा डालकर रात भर छोड़ दें. ऐसा सप्ताह में दो दिन करें. आप बेकिंग सोडा के साथ विनेगर मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कॉफी का इस्तेमाल
अगर आपको अपने टॉयलेट को फ्रेश और खुशबूदार रखना है तो आप इसके लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी लें और इसमें गर्म पानी मिलाकर रात के वक्त टॉयलेट के टेबल पर रख दें. सुबह इसकी खुशबू से टॉयलेट फ्रेश रहेगा.
टिप्स
अगर आप रेगुलर अपने टॉयलेट को क्लीन रखेंगे तो इसे हर वक्त क्लीन करने में अधिक मेहनत नहीं लगेगी. इस तरह आप कम मेहनत में ही अपने टॉयलेट को हमेशा साफ सुथरा और फ्रेश रख सकेंगे.