BGT से पहले भारतीय खेमे में टेंशन! 2 बार बल्लेबाजी करने के बाद भी कोहली बना पाए सिर्फ इतने रन
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारत के प्लेयर्स के बीच अनऑफिशियल इंस्ट्रा स्क्वाड मैच हुआ। यहां पर भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली अच्छा नहीं कर पाए। अनऑफिशियल टेस्ट मैच होने की वजह से वह दो बार बैटिंग करने उतरे। लेकिन दोनों पारियों को मिलाकर भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
Table of Contents
मुकेश कुमार की गेंद पर हुए आउट
विराट कोहली जब पहले बैटिंग करने के लिए आए, तो वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने कई बेहतरीन स्ट्रोक लगाए। लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर वह स्लिप में आउट हो गए, जब उन्होंने 15 रन बनाए थे। इसके बाद वह उन्होंने पास के नेट्स में करीब आधे घंटे तक अभ्यास किया। इसके बाद जब वह दोबारा बैटिंग करने के लिए आए, तो उन्होंने 30 रन बनाने से पहले एक घंटे तक बैटिंग की। इस तरह से दो बार बैटिंग करने के बाद भी वह सिर्फ 45 रन ही बना सके।
ऑस्ट्रेलिया में बनाए 1300 से ज्यादा टेस्ट रन
विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। ऑस्ट्रेलिया में जब भी उनका बल्ला चलता है, तो टीम इंडिया की जीत पक्की होती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 13 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 1352 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 169 रन रहा है। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से खराब फॉर्म सबकी चिंता बढ़ा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (2025), सिडनी