Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 2 Nbk Nandmuri Balakrishna Film Continues Collection 2nd Day Amidst Leo Release

[ad_1]

Bhagavanth Kesari Office Collection Day 2: Leo के शोर में कायम भगवंत केसरी का जलवा, दो दिन में की इतनी कमाई 

Bhagavanth Kesari Box Office Collection day 2: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Bhagavanth Kesari Box Office Collection day 2: 19 और 20 अक्टूबर को कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें तलपती विजय के लियो की बंपर कमाई की चर्चा हर तरफ है. जबकि गणपत और टाइगर नागेश्वर राव ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल दिया है. लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जिसका प्रमोशन भले ही ज्यादा सुनने को ना मिला हो लेकिन कलेक्शन चर्चा का विषय पहले दिन से है. यह फिल्म और कोई नहीं साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा की भगवंत केसरी है, जिसने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी कलेक्शन भले ही कम हुआ है. लेकिन कमाई जारी है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भगवंत केसरी ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की है. जबकि पहले दिन फिल्म ने 16.60 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 23.60 करोड़ इंडिया में हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ पार हो चुका है. जबकि इस वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ हासिल कर सकती है. 

फिल्म की बात करें तो 19 अक्टूबर को रिलीज हुई भगवंत केसरी तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे अनिल रविपुड़ी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा के अलावा श्रीलीला, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के अलावा लियो को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता दिख रहा है. 

[ad_2]

Source link

x