Bhai Dooj 2023: Bhai Dooj Gift Ideas For Brothers To Make Their Sisters Happy  – Bhai Dooj Gift: भैया दूज पर बहनों को गिफ्ट में दे सकते हैं ये 5 गिफ्ट्स, बहन के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट 

[ad_1]

Bhai Dooj Gift: भैया दूज पर बहनों को गिफ्ट में दे सकते हैं ये 5 गिफ्ट्स, बहन के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट 

Bhai Dooj Gifts For Sisters: बहनों को खूब पसंद आएंगे भाई दूज पर ये गिफ्ट्स. 

Bhai Dooj 2023: भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत और प्यारभरा बनाने वाला त्योहार भाई दूज इस साल 15 नवंबर के दिन मनाया जा रहा है. भाई दूज के दिन बहनें भाइयों को तिलकर लगाती हैं और नारियल देकर मिठाई खिलाती हैं. भाई इस मौके पर बहन (Sisters) को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपहार या शगुन आदि देते हैं. अगर आप भी इस भाई दूज पर बहन को खुश करना चाहते हैं तो यहां से ले लीजिए कुछ गिफ्ट्स के आइडिया (Gift Ideas). आप अपने बजट और बहन की पसंद के अनुसार गिफ्ट्स खरीद सकते हैं. 

Diwali Looks: दीवाली पर क्या पहनें क्या नहीं इसकी हो रही है उलझन, तो इन सेलेब्स से ले सकती हैं आउटफिट आइडिया 

भाई दूज पर बहन को देने के लिए गिफ्ट्स | Bhai Dooj Gifts For Sisters

ब्लूटूथ स्पीकर 

अगर आपकी बहन को नाचने-गाने का शौक है तो उसे गिफ्ट में ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट किया जा सकता है. ब्लूटूथ स्पीकर गाने सुनने के लिए तो अच्छा है ही, इसे पोडकास्ट सुनने के लिए या फिर फोन में फिल्म देखते हुए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

एक्सेसरीज ऑर्गनाइजर 

लड़कियों के पास मेकअप से लेकर जूलरी वगैरह बहुत सारी होती हैं और अक्सर घर में यहां-वहां फैली हुए लगते हैं. ऐसे में एक्सेसरीज ऑर्गनाइजर को गिफ्ट में दिया जा सकता है. बहनें इसे अलग-अलग तरह से अपना सामान ऑर्गेनाइज करने के लिए इस्तेमाल में ला सकती हैं. 

स्लिंग बैग 

शायद ही कोई बहन होगी जिसे स्लिंग बैग की जरूरत नहीं होगी. स्लिंग बैग छोटा पर्स होता है जिसे एथनिक, वेस्टर्न या किसी भी तरह के कपड़ों के साथ लिया जा सकता है. स्लिंग बैग अलग-अलग डिजाइन (Designs) के आते हैं तो आप बहन की पसंद को ध्यान में रखकर खरीदें. 

दे सकते हैं सिल्वर जूलरी 

सिल्वर जूलरी यानी चांदी के इयरिंग्स या पेंडेट बहन को गिफ्ट में दे सकते हैं. चांदी के छोटे इयरिंग्स बेहद स्टाइलिश आते हैं और 1000-1500 के बीच आ जाते हैं. बहनों को यह गिफ्ट पसंद आता ही है. 

कस्टमाइज गिफ्ट्स

कस्टमाइज गिफ्ट्स यानी जो खासकर बनवाए जाते हैं उनकी बात ही कुछ और होती है. बहन की तस्वीर को आप फ्रेम करवाकर, डूडल बनवाकर या वुडेन से डॉल बनवाकर उसे दे सकते हैं. दोनों भाई बहन की एकसाथ की कोई फोटो होगी तो और भी अच्छा है. 

[ad_2]

Source link

x