Bharat Mata Is Now An Unparliamentary Word: Rahul Gandhi After Speech – भारत माता अब असंसदीय शब्द : लोकसभा में दिए भाषण से शब्द हटाए जाने पर राहुल गांधी


e847n60o rahul Bharat Mata Is Now An Unparliamentary Word: Rahul Gandhi After Speech - भारत माता अब असंसदीय शब्द : लोकसभा में दिए भाषण से शब्द हटाए जाने पर राहुल गांधी

संसद के बाहर राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की.

नई दिल्ली:

भारत माता अब भारत में एक असंसदीय शब्द है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने कल के भाषण के कुछ हिस्सों को हटाने पर सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. राहुल गांधी ने आज संसद से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बात की. उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह सरकार के खिलाफ लाए गए अपने अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब नहीं देंगे. उन्होंने कहा, ”जाहिर तौर पर भारत माता अब भारत में एक असंसदीय शब्द है.”

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी ने कल लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था.

मणिपुर, जहां पिछले कुछ महीनों में जातीय हिंसा में 150 से अधिक लोगों की जान चली गई है, का दौरा नहीं करने पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए क्योंकि वह इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं. आपने (भाजपा) मणिपुर को विभाजित कर दिया है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सेना बुलाकर मणिपुर में हिंसा रोक सकती थी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की है.

उन्होंने कहा, “आप गद्दार हैं… इसीलिए प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जाते. आप भारत माता के रक्षक नहीं हैं…”

महाकाव्य रामायण का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रावण को राम ने नहीं बल्कि उसके अहंकार ने मारा था. उन्होंने हालिया सांप्रदायिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “आपने हर जगह मिट्टी का तेल छिड़क दिया है. आपने मणिपुर में आग लगा दी है. अब आप हरियाणा में भी यही कोशिश कर रहे हैं.”

Featured Video Of The Day

“अविश्वास प्रस्ताव भगवान का दिया आशीर्वाद” : लोकसभा में विपक्ष को पीएम मोदी का जवाब



Source link

x