Bharatpur Foundation Day, seven-day festival of cultural pride begins from February 13


Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Bharatpur News: भरतपुर के 292वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय भव्य समारोह की शुरुआत 13 फरवरी से होने जा रही है. यह आयोजन भरतपुर की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित होगा.

भरतपुर स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक गौरव का 7 दिवसीय उत्सव,13 फरवरी से होगा शुरू

Bharatpur

भरतपुर के 292वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय भव्य समारोह की शुरुआत 13 फरवरी से होने जा रही है. यह आयोजन भरतपुर की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित होगा. जिसमें धार्मिक अनुष्ठान, खेल प्रतियोगिताएँ, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और औद्योगिक विकास पर संवाद जैसी विविध गतिविधियाँ शामिल होंगी.

समारोह का शुभारंभ 13 फरवरी को फुलवारी पार्क से निकाली जाने वाली कलश यात्रा से होगा. जो भरतपुर की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता को दर्शाएगी इसके पश्चात गायत्री शक्ति पीठ में जनमहायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु महाराजा सूरजमल स्मारक किशोरी महल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी साथ ही भरतपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी होगा खेल प्रेमियों के लिए शाम को लॉन टेनिस, बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी.

14 फरवरी को होगी सुबह साइकिल रैली
14 फरवरी को तड़के सुबह साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो गिराई लाइन से शुरू होकर टाउन हॉल तक जाएगी इसी दिन लोहागढ़ स्टेडियम में कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिताएँ तथा मास्टर आदित्येंद्र स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी 15 फरवरी को किला परिसर में श्रमदान और सफाई अभियान चलाया जाएगा जो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी आर.डी.गर्ल्स कॉलेज में राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी होगी जबकि शाम को लक्ष्मण मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.

विकास और पर्यटन को बढ़ावा देना
16 फरवरी को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में नेचर वॉक के माध्यम से जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. इसके बाद शास्त्री पार्क में योगाभ्यास और बिहारीजी मंदिर में फ्लावर शो का आयोजन होगा औद्योगिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चैम्बर ऑफ कॉमर्स में एक विशेष प्रेजेंटेशन भी रखा गया है.17 फरवरी को राजकीय संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता होगी जिसमें ऐतिहासिक धरोहरों और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर कलाकार अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे.

बांके बिहारी मंदिर में महाआरती
इसके अलावा ब्रजभाषा कवि सम्मेलन भी इस दिन आयोजित किया जाएगा 18 फरवरी को बांके बिहारी मंदिर में महाआरती तथा दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम होगा सांझ ढलते ही शहर के प्रमुख मंदिरों और स्मारकों पर दीपदान किया जाएगा. जिससे पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठेगा समापन दिवस 19 फरवरी को रंगोली सजावट और स्वाभिमान मार्च से प्रारंभ होगा जिसमें शहरवासियों का गर्व और उत्साह झलकेगा महाराजा सूरजमल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शास्त्री पार्क के खुले मंच पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो भरतपुर की लोकसंस्कृति,कला और परंपराओं को जीवंत बनाएगा

homerajasthan

भरतपुर स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक गौरव का 7 दिवसीय उत्सव,13 फरवरी से होगा शुरू



Source link

x