Bharatpur Trade Fair: बहुत खास है ये मेला, यहां सस्ते दामों पर मिलेंगे देशभर के प्रोडक्टस, कपड़ों के साथ फास्ट फूड का भी लगा है स्टॉल
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Bharatpur Trade Fair: भरतपुर में सर्दियों में लगने वाला राजस्थान ट्रेड फेयर मेला का आयोजन यहां के लोगों के लिए बहुत ही खास है. इसमें घरेलू वस्तुएं, कपड़े, मनोरंजन के साथ लजीज खाने की भी व्यवस्था की गई है. यहां …और पढ़ें
भरतपुर मे लग रहा राजस्थान ट्रेड फेयर मेला
हाइलाइट्स
- भरतपुर में सर्दियों में लगता है राजस्थान ट्रेड फेयर मेला
- मेले में घरेलू वस्तुएं, कपड़े और मनोरंजन का साधन मौजूद
- मेले में बच्चों के लिए झूले, गेम जोन और टॉय शॉप्स
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में सर्दियों के मौसम में लगने वाला राजस्थान ट्रेड फेयर मेला स्थानीय लोगों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है. हर साल यह मेला सिर्फ एक महीने के लिए आयोजित किया जाता है लेकिन इसकी रंगीन छटा अद्भुत नजारे और खरीदारी की अनगिनत संभावनाएं इसे खास बना देती हैं. यह मेला न केवल बाजार की चहल-पहल से भरा होता है बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का भी शानदार अवसर है.
मेले में उपलब्ध है हर किस्म का समान
राजस्थान ट्रेड फेयर मेले में घरेलू जरूरतों की हर छोटी-बड़ी वस्तु उपलब्ध है. यहां रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामान जैसे कि रसोई के बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, साज-सज्जा की वस्तुएं, कपड़े और जूते तक हर चीज आसानी से मिल रही है. इसके अलावा पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों के कपड़े भी इस मेले की खासियत है. महिलाओं के लिए साड़ी सलवार-सूट, राजस्थानी लहंगे और वेस्टर्न ड्रेस का शानदार कलेक्शन भी देखने को मिल रहा है.
बच्चों के लिए मनोरंजन का हरेक साधन उपलब्ध
व्यापारियों के लिए भी यह मेला एक बड़ा अवसर है. जहां वे अपने स्थानीय और बाहरी उत्पादों का प्रदर्शन कर सकते हैं. सर्दियों में भरतपुर आने वाले लोग इस मेले से अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं और साथ ही स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू हो रहे हैं. बच्चों के लिए यह मेला मनोरंजन से भरपूर है. यहां झूले, ट्रैंपोलिन, बाउंसी कैसल और गेम जोन जैसे आकर्षण बच्चों को खूब पसंद आते हैं. छोटे बच्चों के लिए टॉय शॉप्स और कार्टून कैरेक्टर वाले स्टॉल्स भी लगाए जाते हैं. जहां वे अपनी पसंद के खिलौने और गिफ्ट आइटम खरीद सकते हैं.
मेला में अलग-अलग क्षेत्रों के फास्ट फूड के स्वादिष्ट स्टॉल्स
इसके साथ ही अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो यह मेला आपको निराश नहीं करेगा. यहां राजस्थानी, उत्तर भारतीय और फास्ट फूड के स्वादिष्ट स्टॉल्स लगाए गये हैं. पकोड़े, चाट, समोसे, कचौरी, जलेबी और कुल्हड़ वाली चाय जैसे पारंपरिक व्यंजन हर किसी का मन मोह रहे हैं. यह मेला सिर्फ खरीदारी और मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. यहां के स्टॉल्स, झूले और खाने-पीने के आइटम मिलकर इस मेले को एक संपूर्ण अनुभव बना रहे हैं.
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
February 01, 2025, 23:53 IST