BHC Clerk Recruitment 2025 Apply for bumper posts at bhc.gov.in last date 5 February
BHC Clerk Recruitment 2025: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में कुल 129 पदों पर भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. आइए जानते हैं इस अभियान के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2025 है.
ऐसे होगा चयन
बॉम्बे हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. जिसमें लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और वाइवा शामिल हैं. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे. टाइपिंग टेस्ट कंप्यूटर पर होगा और इसमें अंग्रेजी टाइपिंग की गति और सटीकता परखी जाएगी. वाइवा में उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को भी 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
काम की बात
टाइपिंग टेस्ट और वाइवा का शेड्यूल लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बाद में जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट केवल कंप्यूटर पर लिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
चार सालों में सबसे कम पद पर आई UPSC की भर्ती, जानिए कितनी है पोस्ट और कैसे कर सकेंगे अप्लाई
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्टर करें.
- स्टेप 4: इसके बाद रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
- स्टेप 6: आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- स्टेप 7: आवेदन पत्र जमा करें और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें:
देश में कौन सा राज्य ड्रॉपआउट में है नंबर-1, 10वीं-12वीं में फेल छात्र क्यों छोड़ रहे पढ़ाई?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI