Bhimtal Bus Accident: भीमताल में कैसे गिरी खाई में बस? रॉन्ग साइड से आ रही कार हादसे की वजह
भीमताल. उत्तराखंड में एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नैनीताल जिले में भीमताल (Bhimtal Bus Accident) के पास रोडवेज की एक बस गहरी खाई में जा गिरी. बस में कुल 30 लोग सवार थे, जिसमें से चार की मौत हो गई. बाकी यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस, फायर और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख-लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की. घायलों को भी राहत राशि देने का ऐलान किया गया है. सीएम ने आला अधिकारियों से फोन पर बात कर घायलों के इलाज में कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं.
घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है. नैनीताल जिले में भीमताल और हल्द्वानी के बीच एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस हल्द्वानी डिपो की थी और पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी, जिसमें कुल 30 लोग सवार थे. बस गिरने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.
कैसे हुआ हादसा?
नैनीताल के एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रही उत्तराखंड परिवहन की बस जैसे ही भीमताल से 100 मीटर आगे आमडली के पास पहुंची, तो सामने से रॉन्ग साइड आ रही एक कार को बचाने में चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद बेकाबू बस पलटियां खाते हुए सीधा 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में 3 यात्रियों (दो पुरुष और एक महिला) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय बच्चे की भीमताल के अस्पताल में मौत हो गई. अन्य 26 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना के बाद प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ, दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुट गए. घायलों को खाई से निकालकर भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मुख्यमंत्री धामी ने की मुआवजे की घोषणा
बस हादसे के मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. मृतकों के नाम गंगा धामी (48) पत्नी खड़क सिंह, खड़क सिंह (55) पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला, सुरेंद्र सिंह धर्मसक्तू (58) पुत्र ललित सिंह धर्मसक्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ और दक्ष पंत (8) पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़ हैं. बस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया और मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा पांच लाख रुपये जबकि सड़क सुरक्षा निधि से दो लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. इसी प्रकार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तीन लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15 से 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
Tags: Bus Accident, Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 22:03 IST