Bhoapl News: भोपाल की भोज यूनिवर्सिटी में बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 24 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा


भोपाल: भोपाल की भोज यूनिवर्सिटी (ओपन) ने बीएड कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कोर्स विश्वविद्यालय के सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्सेस में से एक है. इच्छुक उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक बीएड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

फीस और योग्यता
बीएड कोर्स की कुल फीस 30,000 रुपये है, और रजिस्ट्रेशन फीस 800 रुपये होगी.
बीएड कोर्स के लिए यूजी या पीजी में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
इंजीनियरिंग या उससे संबंधित कोर्स के लिए 55% अंक अनिवार्य हैं.
बीएड के अलावा अन्य एनसीटीई कोर्सेस में एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड और बीएड अंशकालीन पाठ्यक्रम शामिल हैं.
प्रवेश परीक्षा और केंद्र की जानकारी
बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र की जानकारी छात्रों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अलग से दी जाएगी.

काउंसलिंग प्रक्रिया
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एनसीटीई के कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी पुनः शुरू हो गई है.

काउंसलिंग के लिए नए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर तक होंगे.
दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है.
मेरिट लिस्ट 20 सितंबर को जारी की जाएगी.
सीट आवंटन की प्रक्रिया 26 सितंबर को होगी.
फीस का भुगतान 26 से 30 सितंबर के बीच किया जाएगा.
दस्तावेजों के वेरिफिकेशन और टीसी जमा करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है.
भोज यूनिवर्सिटी में बीएड कोर्स की फीस अन्य संस्थानों की तुलना में कम होने के कारण हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां दाखिला लेते हैं.

Tags: Bhopal news, Education, Local18, Madhyapradesh news



Source link

x