Bhojpuri actor BJP MP Ravi Kishan net worth property house car collection know details


रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दूसरी बार बीजेपी से सांसद चुनकर सदन में पहुंचे हैं. सिर्फ राजनीति ही नहीं रवि किशन फिल्मों में भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. कभी महज पांच सौ रुपये लेकर घर से मुंबई के लिए भागा ये लड़का आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है.

रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दूसरी बार बीजेपी से सांसद चुनकर सदन में पहुंचे हैं. सिर्फ राजनीति ही नहीं रवि किशन फिल्मों में भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. कभी महज पांच सौ रुपये लेकर घर से मुंबई के लिए भागा ये लड़का आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है.

रवि किशन ने हाल ही में चुनावी हलफनामे में अपनी प्रॉपर्टी का जिक्र किया था. इसके मुताबिक रवि किशन के पास करीब 15 करोड़ रुपये चल और इक्कीस करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला के नाम भी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति है.

रवि किशन ने हाल ही में चुनावी हलफनामे में अपनी प्रॉपर्टी का जिक्र किया था. इसके मुताबिक रवि किशन के पास करीब 15 करोड़ रुपये चल और इक्कीस करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला के नाम भी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति है.

कभी मुंबई में संघर्ष के दिनों में दर-दर भटकने वाले रवि किशन आज मुंबई से लेकर गोरखपुर तक 11 घरों के मालिक हैं. रवि किशन की इन प्रॉपर्टीज की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. रवि किशन के पास यूपी के जौनपुर में आलीशान बंगला है तो मुंबई में भी कई लैविश घर हैं.

कभी मुंबई में संघर्ष के दिनों में दर-दर भटकने वाले रवि किशन आज मुंबई से लेकर गोरखपुर तक 11 घरों के मालिक हैं. रवि किशन की इन प्रॉपर्टीज की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. रवि किशन के पास यूपी के जौनपुर में आलीशान बंगला है तो मुंबई में भी कई लैविश घर हैं.

रवि किशन के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. रवि किशन की गाड़ियों के बेड़े में मर्सिडीज बेंज, जैगुआर, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

रवि किशन के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. रवि किशन की गाड़ियों के बेड़े में मर्सिडीज बेंज, जैगुआर, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

रवि किशन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और अपने इलाके की रामलीला में सीता माता का किरदार निभाया करते थे. उनके पिता चाहते थे कि रवि किशन अफसर बनें लेकिन उनका मन एक्टिंग में रम चुका था.

रवि किशन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और अपने इलाके की रामलीला में सीता माता का किरदार निभाया करते थे. उनके पिता चाहते थे कि रवि किशन अफसर बनें लेकिन उनका मन एक्टिंग में रम चुका था.

जब पिता को पता चला था कि रवि किशन रामलीला में एक्टिंग करते हैं तो पिता ने उनकी खूब पिटाई की थी. जिसके बाद रवि किशन मां से पांच सौ रुपये लेकर चुपचाप मुंबई भाग आए थे और यहां से शुरू हुई थी उनके सफलता के संघर्ष की कहानी.

जब पिता को पता चला था कि रवि किशन रामलीला में एक्टिंग करते हैं तो पिता ने उनकी खूब पिटाई की थी. जिसके बाद रवि किशन मां से पांच सौ रुपये लेकर चुपचाप मुंबई भाग आए थे और यहां से शुरू हुई थी उनके सफलता के संघर्ष की कहानी.

Published at : 14 Jun 2024 08:44 PM (IST)

भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी

भोजपुरी सिनेमा वेब स्टोरीज



Source link

x