Bhojpuri Actor Pawan Singh And Akshara Singh Love Story And Breakup


Pawan Singh Akshara Singh Breakup: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक समय में सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी काफी चर्चा में थी. ऐसा माना जाता था कि किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए पवन और अक्षरा का साथ में होना ही काफी था. इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. 

कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे पवन सिंह और अक्षरा सिंह

अक्षरा और पवन धीरे-धीरे एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. एक दौर में इस जोड़ी को फैंस को खूब प्यार मिलता था. इन दोनों की ज्यादातर फिल्में हिट होती गई. अक्षरा और पवन के इश्क के चर्चे हर तरफ होने लगे. उस वक्त एक्ट्रेस ने इस बात को खुद भी स्वीकार किया था कि वह पवन सिंह को डेट कर रही हैं. 

फिर प्यार से लेकर दुश्मनी तक में ऐसे बदला रिश्ता

ऐसा कहा जाता है कि अक्षरा सिंह भोजपुरी एक्टर के लिए काफी सीरियस थीं. एक्ट्रेस ने पवन सिंह के साथ काफी आगे तक का प्लान कर लिया था. तभी इसी बीच पवन सिंह की शादी की खबर आई जिसे सुनकर अक्षरा को भी काफी धक्का लगा. पवन की दूसरी शादी की खबर सुनते ही अक्षरा काफी डिप्रेशन में चली गई थीं.

 

पवन सिंह की पहली शादी जिससे हुई थी वो लड़की आत्महत्या कर चुकी थी, इसके बाद एक्टर ने अक्षरा के साथ रिश्ते में रहते हुए बलिया से ताल्लुक रखने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद से ही अक्षरा और पवन के रास्ते अलग-अलग हो गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि पवन ने उनके करियर को बर्बाद करने और जान से मारने की भी धमकी दी थी. 

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: वीकेंड का वार होगा धमाकेदार, झगड़े, एलिमिनेशन के बीच सबको गुदगुदाने आएगी ‘Khichdi 2’ की स्टार कास्ट



Source link

x