Bhojpuri actress Akshara Singh Holi Special Song Ram Pahuna Sang Released


Bhojpuri Holi Special Song: भोजुपरी इंडस्ट्री की एक्स्प्रेशन क्वीन अक्षरा सिंह के लाखों चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग से लेकर उनकी मधुर आवाज का भी हर कोई दीवाना है. अक्षरा जब भी अपना कोई नया गाना लाती है वो कुछ ही देर में वायरल हो जाता है. वहीं अब होली से कुछ दिन पहले अक्षरा सिंह होली स्पेशल सॉन्ग  ‘राम पहुना संग’लेकर आ गई हैं. 

अयोध्या नगरी में जब से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर के निर्माण हुआ है तभी से हर कोई उनके दर्शन को तरस रहा है. इन्हीं में से एक अक्षरा सिंह भी हैं. इस गानें के जरिए अक्षरा श्रीराम संग होली खेलने की इच्छा जाहिर की है. गानें में अक्षरा के साथ ही यश कुमार भी है. 

अक्षरा सिंह ने जताई अयोध्या धाम जाकर होली खेलने की इच्छा

गाने की बोल की बात करें तो इसमें यश कुमार और अक्षरा सिंह ने खुद को जानकी धाम का वासी यानी सीता के मायके का बनाया है. इस नाते से भगवान राम उनके पहुना (दामाद) हुए. इसी रिश्ते को अक्षरा और यश इस गानें में दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार होली पहुना संग मनाएंगे. इस गाने में अयोध्या धाम की होली का जिक्र किया गया है. इसको लेकर ही अक्षरा कहती हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राजाराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम में पहली होली है और इसमें कौन नहीं जाना चाहेगा. हम लोग मां जानकी के प्रदेश से आते हैं. ऐसे में प्रभु श्री राम हमारे पहुना हुए. 

भक्ति में लीन हुए अक्षरा सिंह और यश कुमार

अक्षरा और यश इस पूरे गानें में भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आए हैं. गानें में अक्षरा सिंह ने एक बार फिर अपने कातिल एक्सप्रेशन से सभी को दीवाना बना दिया है. खास बात ये है कि इस गानें के जरिए लंबे समय के बाद अक्षरा और यश के एक साथ नजर आए हैं, जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हुए हैं.

अक्षरा सिंह के गानें को मिले इतने व्यूज

बता दें कि इस गाने को अक्षरा सिंह और यश कुमार ने अपनी आवाज दी है. गाने में अक्षरा अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. गानें को अक्षरा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी बस एक दिन हुआ है और इस 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: विंटेज कार में बारात लेकर पहुंचे Pulkit Samrat, मिंट कलर की शेरवानी में खूब जचे दूल्हे राजा



Source link

x