Bhojpuri actress toshi dwivedi folk song dahej mere baap ka released
Folk Song Dahej Mere Baap Ka Released: सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी का दहेज पर आधारित गाना दहेज मेरे बाप का रिलीज हो गया है. दहेज पर आधारित इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को गोल्डी यादव ने गाया है और गाने पर तोशी द्विवेदी ने बेहतरीन डांस किया है. इस गाने को सुनने के बाद गोल्डी की आवाज का हर कोई कायल हो गया है.
दिल जीत रहे हैं तोशी के डांस मूव्स
गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी इंडियन लुक में साड़ी पहनकर बेहद ही खूबसूरत अंदाज में दर्शकों का दिल जीत रही हैं. उनकी परफॉर्मेंस देखने लायक है. वह अपने डांस मूव्स और नजाकत से ऑडियंस को क्रेजी करती नजर आ रही हैं. इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है. यह लोकगीत एक सिचुएशनल सॉन्ग है, जिसमें दिखाया गया है कि पति-पत्नी के मधुर रिश्तों के बीच में दहेज जैसी कुप्रथा कैसे आड़े आती है.
दहेज मेरे बाप का गाना कैसा है
गाने में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे एक पत्नी अपने पति को अपनी हर बात मनवाने की कोशिश कर रही है और पिता द्वारा शादी में दिए गये दहेज की बात याद दिला रही है. वह कहती है कि घर में जो कुछ भी है वह सब मेरे पिताजी द्वारा दहेज में दिया गया है. वह कह रही है कि जब दहेज के रूप में आपकी सब डिमांड मेरे पिताजी ने पूरी किया है तो क्यों ना आप मेरी भी डिमांड पूरी करें.
दहेज मेरे बाप का गाने के कास्ट एंड क्रू
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘दहेज मेरे बाप का’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के बोल गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी और कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन व एडिटर प्रवीण यादव हैं. गाने का प्रोडक्शन पंकज सोनी के पास है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘नेशनल क्रश’ रह चुकीं तृप्ति डिमरी? विक्की कौशल संग ‘बैड न्यूज’ में इंटीमेसी का तड़का लगाती आ रहीं नजर