Bhojpuri Superstar Ravi Kishan Run Away From The House To Became An Actor Read His Inspirational Journey


Ravi Kishan Struggle: रवि किशन की दमदार एक्टिंग ने लाखों लोगों का दिल जीता है. उन्होंने ना सिर्फ भोजपुरी में बल्कि बॉलीवुड में भी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. लेकिन रवि किशन का ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी कठिनाइयों का सामना किया है. आइए जानते हैं उनके उस स्ट्रगल दौरे के बारे में कुछ बातें.

बचपन में घर से भाग गए थे रवि किशन
रवि किशन का जन्म 17 जुलाई को 1969 को मुंबई में हुआ था. लेकिन कुछ सालों बाद उनका परिवार उत्तर प्रदेश लौट आया था. रवि ने बचपन में ही एक्टर बनने का सपना सजा लिया था. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए रवि ने 17 साल की उम्र ही घर छोड़ दिया था. आईएमबीडी के मुताबिक वे सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई आए थे. 

रवि ने यहां आकर काफी स्ट्रगल किया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. एक्टर ने लंबे संघर्ष के बाद साल 1992 में फिल्म बॉलीवुड फिल्म ‘पीतंबर’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद रवि ने एक के बाद एक फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में तो उन्होंने ठीक-ठाक काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान भोजपुरी सिनेमा से मिली.

ऐसे बने भोजपुरी के सुपरस्टार 
वैसे तो उन्हें टीवी शोज से लेकर बॉलीवुड में काम मिल रहा था, लेकिन उन्हें खुद की एक पहचान बनानी थी, जो उन्हें भोजपुरी फिल्म सैंया हमार से मिली. इस फिल्म में के लिए उन्हें मोहनजी प्रसाद ने कास्ट किया था. उन्हें नए चेहरे की तलाश थी. हालांकि, पहली नजर में मोहनजी ने रवि को रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल, मोहनजी रवि को मराठी एक्टर समझ बैठे थे. लेकिन दलतफहमी दूर होने के बाद उन्होंने रवि को झट से साइन कर लिया. 

भोजुपरी की पहली फिल्म सैंया हमार ने ही रवि को सुपरस्टार बना दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. हालांकि, रवि को बॉलीवुड से भोजपुरी में आने से थोड़ा डर लग रहा था लेकिन अपनी मां कहने पर उन्होंने इस तरफ रुख किया था. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उनका हौसला बढ़ गया और उन्होंने भोजुपरी में एक के बाद एक हिट फिल्में दीं.

एक्टिंग से साथ ही राजनीति में किया रुख 
बता दें कि, रवि किशन बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और भोजपुरी में अपना जलवा दिखा चुके हैं. वे अब वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं. साथ ही रवि राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं. वे बीजेपी से सांसद हैं और हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के JNU जाने की वजह से फ्लॉप हुई थी Chhapaak, डायरेक्टर Meghna Gulzar ने सालों बाद कबूला

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆



Source link

x