Bhojshala ASI Survey: अब जैन समाज ने किया भोजशाला पर दावा, यहां इन बातों के मिले प्रमाण, जानें डिटेल


मिथिलेश गुप्ता, धार/इंदौर. हिंदू-मुस्लिम पक्ष के बाद अब जैन समाज ने भी धार की भोजशाला पर दावा किया है. समाज ने इंदौर हाईकोर्ट में इसकी याचिका लगाई है. इस मामले की सुनवाई अब 4 जुलाई को होगी. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि भोजशाला में एएसआई सर्वे में जैन गुरुकुल का प्रमाण मिला है. इस मामले में विश्व जैन संगठन ने भोजशाला में निकले अवशेषों को अपना बताया है. याचिका में मांग की गई है कि एएसआई के सर्वे में जैन समाज के भी दो प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए. यहां मिलीं देवी-देवताओं की मूर्तियों को जैन समाज को सौंपा जाए. एएसआई को भी अपने सर्वे की रिपोर्ट 2 जुलाई को हाईकोर्ट में पेश करनी है.

बताया जा रहा है कि विश्व जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलेक चंद जैन ने ये याचिका हाईकोर्ट में लगाई है. उन्होंने एडवोकेट पीके शुक्ला और आशुतोष शुक्ला के माध्यम से ये याचिका लगाई है. इनका कहना है कि एएसआई के सर्वे में अंबिका देवी की मू्र्ति मिली. इस देवी का संबंद जैन धर्म से है. भोजशाला में जैन गुरुकुल के भी प्रमाण मिले. साथ ही एक विशेष शिलालेख भी मिला है. इस शिलालेख से पता चलता है कि पुराने समय में यहां जैन गुरुकुल ही था. समाज के लोगों का कहना है कि जैन धर्म की मूर्तियों का कई लेखकों ने उल्लेख किया है. इन लेखकों में देशी ही नहीं, विदेशी भी शामिल हैं.

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:15 IST



Source link

x