Bhopal Power Cut: भोपाल के 25 इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, जानें कहां पड़ेगा ज्यादा असर
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Bhopal Power Cut Today: भोपाल में आज रविवार को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते इन इलाकों में आज 5 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. जानिए कब और कितनी देर के लिए कटेगी बिजली.
हाइलाइट्स
- भोपाल के 25 इलाकों में आज बिजली कटौती होगी
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कई इलाकों में गुल रहेगी
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इस एरिया में होगी कटौती
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रविवार (2 फरवरी) को बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते सप्लाई बंद रखेगी. इसके चलते भोपाल में आज रविवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती का खासा असर देखने को मिलेगा. भोपाल के इन इलाकों में आज 5 से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. इस रिपोर्ट में जानिए आज होने वाली बिजली कटौती का कहां दिखेगा असर.
इन इलाकों में आज बत्ती गुल
राजधानी भोपाल में आज रविवार को जिन इलाकों में बत्ती गुल का असर दिखेगा उनमें शहर का कोहेफिजा, लालघाटी, मेंडोरा, बरखेड़ी खुर्द, वरुण नगर, केरवा डैम रोड समेत 25 से ज्यादा बड़े इलाके शामिल हैं. जहां आज बिजली गुल रहने से बचने के लिए तैयारी करके रखें.
इतने से इतने बजे तक कटौती
– सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विला अपार्टमेंट, लालघाटी, बरेला गांव, कोहेफिजा, ईदगाह फिल्टर प्लांट, जीएडी चौराहा इलाके में बिजली गायब रहेगी.
– सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक साक्षी ढाबे के पास, मेंडोरा, केरवा डैम रोड, कृषि संस्थान, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, शारदा विहार, केरवा पंप के करीबी इलाके में लाइट गुल रहेगी.
– सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आलोक धाम, निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगलो समेत पड़ोसी इलाकों में बिजली कटौती का असर दिखेगा.
– सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया और आस-पास के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
Bhopal,Madhya Pradesh
February 02, 2025, 09:59 IST