Bhopal Power Cut: भोपाल में आज 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली रहेगी गुल, कई जगह पानी सप्लाई भी होगी बाधित
भोपाल. राजधानी भोपाल में आज बिजली लाइनों की मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य के कारण कुछ प्रमुख रिहायशी इलाकों और कॉलोनियों में बिजली सेवा बाधित रहेगी. कंपनी इन इलाकों में सुधार कार्य करेगी, जिसके चलते बिजली आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बंद रखी जाएगी. इन इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में नर्मदापुरम का कौशल नगर, शीतल हाइट्स, साई पार्क, भैरोपुर, झरनेश्वर कॉलोनी और अन्य बड़े इलाके शामिल हैं.
बिजली कटौती का पानी आपूर्ति पर असर
आज राजधानी में बिजली मरम्मत कार्य के चलते ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट समेत कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी. ईदगाह हिल्स और आसपास के कुछ इलाकों में बिजली कटौती के कारण पानी की आपूर्ति भी बाधित रहेगी.
इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
भोपाल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अमलतास टॉवर, कटारा हिल्स, बागमुगलिया एक्सटेंशन, लहरपुर और अन्य रेजिडेंशियल एरिया में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. नर्मदापुरम रोड पर शीतल हाइट्स, साई पार्क, कौशल नगर, निर्मल एस्टेट, एक्सेल एस्टेट, भैरोपुर, फॉरच्युन सौम्या, झरनेश्वर, मधुबन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी कॉलोनी, छोला, शिवनगर, और शिवशक्ति में भी आज सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी.
अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती का शेड्यूल
भोपाल में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जानकी रेजीडेंसी, फॉरच्युन एस्टेट, पैलेस ऑर्चेड और अन्य कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी. इसके अलावा, सुबह 11 से शाम 5 बजे तक गायत्री विहार, पार्थ सारथी, यशोदा गार्डन और कुछ अन्य रेजिडेंशियल इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 07:52 IST