Bhopal Power Cut: भोपाल में आज 8 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, शहर के ये 35 इलाके रहेंगे प्रभावित
भोपाल: राजधानी भोपाल में आज रविवार 22 दिसंबर को बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखेगी. बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण 35 से ज्यादा इलाकों में कटौती का खासा असर देखने को मिलेगा. भोपाल के इन इलाकों में आज 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक कटौती रहेगी. लिहाजा, लोग पहले की पानी का इंतजाम कर लें और मोबाइल आदि चार्ज कर लें.
इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल
भोपाल में आज रविवार को होने वाली बिजली कटौती का असर राजधानी के गेहूं खेड़ा, राहुल नगर, बैरागढ़ चिचली, हर्षवर्धन नगर, डीके हनी होम्स, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आम्र विहार, मद्रासी बस्ती, पंचशील नगर समेत राजधानी के 35 इलाकों में दिखेगा.
इतने से इतने बजे तक बिजली गुल
– राजधानी भोपाल में रविवार को होने वाली बिजली कटौती का असर सबसे पहले सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के कुछ इलाकों में दिखेगा.
– इसके बाद सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक परस्पर कॉलोनी, स्ट्रेलिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास फेस-1, दीपक सोसायटी, मद्रासी बस्ती, हर्षवर्धन नगर, पंचशील नगर, राहुल नगर के इलाके में भी बिजली सप्लाई निर्धारित समय के लिए बंद रहेगी.
– साथ ही सुबह 10 से 10.30 बजे तक और शाम 4 से 4.30 बजे तक 11 मील टॉवर इलाके में भी बिजली गुल रहेगी.
– सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चिचली, मीणा खेड़ी, दौलतपुर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूं खेड़ा, मीनाक्षी अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्प्लेक्स, बादशाह अपार्टमेंट, क्लॉसिस अपार्टमेंट और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
– दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आलोक धाम, निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगलो के इलाके में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 07:28 IST