Bhopal Power cut News: Today 25 areas bhopal city will face power cut
अनुराग पाण्डेय/भोपाल: राजधानी भोपाल में आज गुरुवार 12 दिसंबर को राजधानी के बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखेगी. जिसके कारण भोपाल में आज गुरुवार को 25 से ज्यादा इलाकों में इसका खासा असर देखने को मिलेगा. भोपाल के इन इलाकों में आज 1 घंटे से 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए किन इलाकों में आज होने वाली बिजली कटौती का दिखेगा असर.
इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती
भोपाल में आज गुरुवार को होने वाली बिजली कटौती का असर राजधानी के गौतम नगर, रचना नगर, बीडीए कोहेफिजा, वीआईपी गेस्ट हाउस, ईदगाह फिल्टर प्लांट, बाग सेवनिया, जोगीपुरा, पातरा धोबी घाट, पंजाबी बाग, गुरुनानकपुरा समेत 25 इलाकों में दिखेगा.
इतने से इतने बजे तक बिजली गुल
भोपाल में सबसे पहले सुबह तड़के 6 से 7 बजे तक गौतम नगर, रचना नगर, बैंक कॉलोनी और कुछ पड़ोसी इलाकों में आज बिजली कटौती रहेगी.इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक साईनाथ D-सेक्टर और आस-पास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
इसी के साथ ही सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बीडीए कोहेफिजा, आकांशा अपार्टमेंट, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली कटौती का असर दिखेगा.सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक बाग सेवनिया, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, जोगीपुरा, पातरा धोबी घाट, प्रियदर्शनी नगर समेत कुछ इलाकों में बत्ती गुल रहेगी.
इसके अलावा आज गुरुवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पंजाबी बाग, गुरुनानकपुरा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर और आस-पास के इलाके में बिजली कटौती रहेगी. भोपाल में आज होने वाली बिजली कटौती को लेकर Local18 सभी रीडर्स को सलाह देता है कि वो अपने उपकरणों को चार्ज करके रखें और आज होने वाली बिजली कटौती के लिए तैयार रहें. अधिक खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए News 18.
Tags: Bhopal latest news, Local18, MP news Bhopal
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 07:10 IST