BHU Admission 2021: एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन पत्र जारी, इस तारीख तक करें आवेदन
BHU Admission 2021: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) ने या BHU ने FMS BHU प्रवेश 2021 (FMS BHU admission 2021) के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बीएचयू के ऑफिशियल पोर्टल bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 3 जनवरी 2021 तक का मौका है। IM बीएचयू मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Masters of Business Administration, MBA) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेश इन इंटरनेशनल बिजनेस (Masters of Business Administration in International Business (MBA-IB) सहित दो प्रोगाम ऑफर करता है।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बीएचयू की ओर प्रस्तावित एमबीए और एमबीए-आईबी प्रोगाम में दाखिले के लिए कैट स्कोर होना चाहिए। इसके अलावा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं एससी, एसटी और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में 45 फीसदी अंक होना चाहिए। इसके अलावा वे उम्मीदवार जिनके पास मेडिसिन, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री है,वे भी एमबीए, एमबीए आईबी प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा बीएचयू ने हाल ही में यूईटी रिजल्ट 2020 (UET Result 2020) ने घोषित किया था। अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का परिणाम आधिकारिक साइट bhuonline.in पर जारी किया गया था। बता दें कि बीएचयू यूईटी प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक पहले फेज में आयोजित की गई थी। वहीं दूसरे फेज में 9 से 14 सितंबर, 2020 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दें कि यूईटी प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में यूनिवर्सिटी विस्तृत जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराएगी।