BHU Entrance Exam का विरोध शुरू, ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य ने शुरू किया सत्याग्रह

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराने के विरोध में छात्र आगे आने लगे हैं। ज्वाइंट एक्शन कमेटी बीएचयू इकाई के सदस्य नीरज राय ने गुरुवार को छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

बताया कि कमेटी की ओर से 11 अगस्त को ही कुलपति को एक ज्ञापन देकर 24 घंटे के अंदर कोविड महामारी को देखते हुए प्रवेश परीक्षा कराने के फैसले को निरस्त करने की मांग की गई थी, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

जिसके बाद सत्याग्रह शुरू कर दिया गया है। बीएचयू ईकाई के राज अभिषेक ने बताया कि कोरोना का संक्रमण जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है उसके साथी यूपी बिहार समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी भयावह होती जा रही है। ऐसे में प्रवेश परीक्षा कराया जाना छात्रों के हित में नही हैं। बताया कि मांग पूरी होने तक धरना चलता रहेगा।

x