BHU UG Admission 2023 Registration Begins Apply At Bhuonline.in Before 26 June See Notice Here


BHU UG Admission 2023 Registration Begins: बीएचयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा जानकारी ये है कि यूजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो बीएचयू के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bhuonline.in. यहां से अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा दी हो, वे आवेदन कर सकते हैं.

यहां से पाएं जानकारी

बीएचयू ने सभी बीए कोर्स के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन रिलीज किया है. इसमें लोकेशन, इनटेक और काउंसलिंग कोड के विषय में सब बताया गया है. इसी में जानकारी दी गई है कि एससी/एसटी/इंप्लॉई के वॉर्ड/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वगैरह को कौन सी स्पेशल सुविधाएं दी जाएंगी.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बाबत यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी नोटिस में दिया है कि, एंट्रेंस टेस्ट में कैंडिडेट्स के स्कोर यानी सीबीटी टेस्ट में कैंडिडेट्स के स्कोर के आधार पर ही उनका सेलेक्शन होगा. एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में आयी मेरिट के बेसिस पर ही यानी सीयूईटी यूजी में आए अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा. इसके साथ ही कैंडिडेट्स का मिनमम एलिजबिलिटी क्राइटेरिया फुलफिल करना भी जरूरी है.

क्या है न्यूनतम योग्यता  

ये भी जान लें कि यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए मिनिमम एलिजबिलिटी ये है कि कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पास होना जरूरी है. बाकी एलिजबिलिटी, प्रवेश और तारीखों आदि के विषय में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

लास्ट डेट क्या है

बीएचयू के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए लास्ट डेट 26 जून 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आवेदन आज से शुरू हो गए हैं और 26 तक अप्लाई किया जा सकता है. एडमिशन लेने के पहले हर कोर्स के लिए अपनी एलिजबिलिटी जरूर चेक कर लें. 

यह भी पढ़ें: ITBP में निकली भर्ती, इस प्रकार करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x