BIET के छात्रों का कमाल! अब आदमी नहीं, ड्रोन से होगी घरों पर सामान की डिलीवरी  


झांसी. ऑनलाइन शॉपिंग के समय में डिलीवरी करने वाले लोगों का महत्व बहुत बढ़ जाता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इंसान की जगह ड्रोन से सामान की डिलीवरी की जाए तो काम आसान हो सकता है. झांसी के युवाओं ने इस बात को मुमकिन कर दिखाया है. झांसी स्थित बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीआईईटी) के युवाओं ने एक बेहद खास ड्रोन बनाया है जो सामान डिलीवर कर सकता है.

बीआईईटी ने द ड्रोन क्लब की शुरुआत की है. यहां छात्रों ने शिक्षकों की सहायता से कई प्रकार के ड्रोन बनाए हैं. ऐसा ही एक ड्रोन है डिलीवरी ड्रोन. यह ड्रोन सामान को लोगों के घर तक पहुंचाने का काम करेगा. छात्रों ने जो ड्रोन तैयार किया है वह 1 से 1.5 किलो तक का सामान 1 किलोमीटर की दूरी तक पहुंचा सकेगा. इसकी सफल टेस्टिंग भी हो चुकी है. 30 हजार रुपए के लागत से इस ड्रोन को तैयार किया गया है. इसके साथ ही छात्र कई अन्य प्रकार के ड्रोन भी तैयार कर रहे हैं.

जल्द बाजार में आएगा ड्रोन
बीआईईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक और ड्रोन क्लब के इंचार्ज सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि ड्रोन बदलते समय की मांग है और युवा इसको बनाने में सक्षम हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्रोन क्लब की शुरुआत की गई है. युवाओं ने डिलीवरी ड्रोन तैयार किया है. इसकी सफल टेस्टिंग हो चुकी है. जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा. इसको बनाने की लागत 30 हजार रुपए है. अगर कोई कंपनी इसमें इंटरेस्ट लेती है तो उन्हें यह डिजाइन दिया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 15:18 IST



Source link

x