Big Boss Fame Munawar Faruqui Detained By Mumbai Police In Hukka Parlour – मुंबई के हुक्का पार्लर पर पुलिस की रेड, हिरासत में लिए गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल


मुंबई के हुक्का पार्लर पर पुलिस की रेड, हिरासत में लिए गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल

मुनव्वर फारूकी मुंबई पुलिस की हिरासत में.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस ने मंगलवार रात एक हुक्का पार्लर में छापेमारी कर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिगबॉस फेम मुनव्वर फारूकी को हिरासत (Munawar Faruqui Detained) में ले लिया था. हुक्का पार्लर में तंबाकू के सेवन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां छापेमारी (Hukka Parlour Raid) करने पहुंची थी. हिरासत में लिए गए लोगों में मुनव्वर फारूकी का नाम भी शामिल है. रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम ने हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के हुक्का बार पर छापा मारा, वहां से मिली हुईं चीजों की जांच के बाद हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था.”

यह भी पढ़ें

मुंबई पुलिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, फोर्ट इलाके के हुक्का पार्लर में रेड के दौरान हिरासत में लिए गए बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी और 13 अन्य को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. उन सभी के खिलाफ मामाल दर्ज किया गया है. 

मुनव्वर ने शेयर की एयरपोर्ट की तस्वीर

पुलिस के मुताबिक, शहर के फोर्ट इलाके में अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था. उस पर छापेमारी कर 4,400 रुपए नकद और 13,500 रुपए की कीमत के 9 हुक्का पॉट जब्त किए गए.  सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें कैप्शन लिखा है, “थका हुआ होने के बाद भी ट्रैवर कर रहा हूं.”

 

ये भी पढ़ें-राहुल और वरुण गांधी क्या दोनों भाई BJP के खिलाफ आएंगे साथ? कांग्रेस के ऑफर से चर्चाएं तेज





Source link

x